The Lallantop

iPhone वालों ने 'मोजा' बनाया है, कीमत है 20 हजार रुपये, कनेक्शन स्टीव जॉब्स से है

iPhone की नई एक्सेसरीज को जापान के मशहूर फैशन हाउस ISSEY MIYAKE के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है. iPhone Pocket को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप बिना फोन बाहर निकाले भी डिस्प्ले चेक कर सकते हैं. कीमत 20 हजार के अल्ले-पल्ले है.

Advertisement
post-main-image
iPhone Pocket

Apple ने iPhone रखने के लिए ‘मोजा’ लॉन्च किया है. आईफोन पगलू नाराज हों उसके पहले बता देते हैं कि कंपनी के मुताबिक इनको iPhone Pocket कहते हैं. बड़े मोजे का दाम है (20372) बीस हजार तीन सौ बहत्तर रुपये और छोटे मोजे की कीमत है 13286 (तेरह हजार दो सौ छियासी) रुपये. इतने पैसे देकर भी आप शायद इनको खरीद नहीं पाएंगे क्योंकि ये ‘मोजे’ सॉरी iPhone Pocket लिमिटेड एडिशन हैं. लंतरानी से इतर इन iPhone Pocket का स्टीव जॉब्स से भी कनेक्शन है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
iPhone Pocket
iPhone Pocket 

iPhone की नई एक्सेसरीज को जापान के मशहूर फैशन हाउस ISSEY MIYAKE के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है. iPhone Pocket को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप बिना फोन बाहर निकाले भी डिस्प्ले चेक कर सकते हैं. चलिए फिर ये मोजा पहन ही लेते हैं.

iPhone Pocket और स्टीव जॉब्स

एप्पल की भाषा में कहें तो एक किस्म का पाउच जिसमें आप आईफोन रख सकते हैं. iPhone Pocket को इस तरह डिजाइन किया गया है कोई सा भी आईफोन इसके अंदर समा जाएगा. कंपनी के मुताबिक 3D-Knitted Construction वाला ये प्रोडक्ट सिंगल पीस क्लॉथ डिजाइन से प्रेरित है. माने ऐसा डिजाइन जिसमें कपड़े के सिर्फ एक टुकड़े का इस्तेमाल होता है. फुल लेंथ मतलब जिसे कंधे से पहना जा सकता है उसका दाम 230 डॉलर और शॉर्ट लेंथ मतलब जिसे हाथ में लिया जा सके, उसकी कीमत 150 डॉलर है.

Advertisement
iPhone Pocket
iPhone Pocket 

शॉर्ट स्ट्रेप वाला पॉकेट lemon, mandarin, purple, pink जैसे कई रंगों में उपलब्ध होगा तो लॉंग स्ट्रेप में Sapphire, Cinnamon और ब्लैक कलर मिलेंगे. अमेरिका, फ्रांस, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, इटली, चीन और UK में 14 नवंबर से एप्पल स्टोर पर इनको खरीदा जा सकेगा. इसके आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं क्योंकि आगे वही होगा जो होता है. आईफोन प्रेमी इसको बढ़िया प्रोडक्ट बताएंगे और बाकी ट्रोल करेंगे. इसलिए हम बात करते हैं इसके स्टीव जॉब्स कनेक्शन और एप्पल की स्ट्रेटजी की.  

iPhone Pocket in pink paired with a black ISSEY MIYAKE handbag.
iPhone Pocket 
ISSEY MIYAKE और टर्टल नेक

स्टीव जॉब्स की टर्टल नेक वाली ब्लैक टी-शर्ट को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. इसको लेकर कई कहानियां भी चलती हैं. जैसे कि स्टीव ने इनको अपने कर्मचारियों के लिए बनवाया था ताकि सब एक जैसे लगें मगर उनको कोई खास पसंद नहीं आई तो स्टीव ने पहनना स्टार्ट किया. इसी टर्टल नेक वाली टी-शर्ट को फैशन डिजाइनर ISSEY MIYAKE ने डिजाइन किया था. माने iPhone Pocket पुरानी दोस्ती का नतीजा है. ISSEY MIYAKE का अगस्त 2022 में निधन हो गया था.

स्टीव जॉब्स के बाद बात एप्पल की स्ट्रेटजी की. कंपनी को पता है कि उसके ब्रांड में दम है. दुनिया-जहान में कोई उसकी कितनी बुराई करे, नए आईफोन के लॉन्च पर लंबी लाइन लगती ही है. सेल्स के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. अकेले भारत में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24-25 में 8 लाख करोड़ का माल बेचा है. ऐसे में 20 हजार का पॉकेट कौन सी बड़ी बात है. वैसे iPhone Pocket भी कोई नया नहीं है. साल 2004 में कंपनी ने आइपॉड के लिए भी कुछ ऐसा ही मोजा लॉन्च किया था. 

Advertisement

वैसे भी आईफोन अब थोड़ा कॉमन हो चला है तो ऐसे प्रोडक्ट रौला जमाने के लिए एकदम मुफीद हैं.  

वीडियो: दिल्ली ब्लास्ट के बाद विदेश से आ रही प्रतिक्रियाएं, जानें चीन, ईरान और अमेरिका ने क्या कहा?

Advertisement