फोन गुम हो जाना या चोरी हो जाना जितना दुखी करने वाला है, उतना ही परेशान करने वाला भी. डिवाइस से ज्यादा फोन में भरे डेटा की चिंता होती है. हालांकि ये सारी दिक्कतें आपकी और हमारी हैं, चोरों की तो मौज हो जाती है क्योंकि सेकंड हैंड मार्केट में इसके अच्छे दाम मिलते हैं. गूगल के theft protection feature के बावजूद भी फोन की चोरी होती तो है. ऐसे में कोई ऐसा फीचर मिल जाए, जिसके बाद फोन को रीसेट करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाए तो कितना बढ़िया रहे. टेंशन नॉट, काहे से ऐसा ही होगा.
गूगल लेकर आया तगड़ा फीचर, अब चोरी हुआ फोन कौड़ियों के भाव भी नहीं बिकेगा
Google फोन रीसेट करने की प्रोसेस को और तगड़ा बनाने जा रहा है. टेक दिग्गज ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग के Factory Reset Protection (FRP) को तकरीबन अभेद बनाने का एलान किया है. अब फोन के असल मालिक की मर्जी के बिना फैक्ट्री रीसेट करना तकरीबन असंभव होगा.

दरअसल गूगल फोन रीसेट करने की प्रोसेस को और तगड़ा बनाने जा रहा है. टेक दिग्गज ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग के Factory Reset Protection (FRP) को तकरीबन अभेद बनाने का एलान किया है. कैसे और कब. जान लीजिए
चोरी हुआ फोन सिर्फ पेपरवेट रह जाएगागूगल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस इस महीने की 20/21 तारीख को होने जा रही है. कंपनी इस इवेंट में एंड्रॉयड के नए संस्करण एंड्रॉयड 16 को पेश करेगी. Factory Reset Protection (FRP) इसी सिस्टम का नया टूल होगा. इस टूल के आने से एंड्रॉयड स्मार्टफोन को चोरी होने के बाद फैक्ट्री रीसेट करना तकरीबन असंभव हो जाएगा.
अभी फोन चोरी करने के बाद चोर थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से फोन को रीसेट मारकर एकदम नया कर देते हैं. ये एक बेहद कठिन प्रोसेस है जिसमें फोन में मौजूद डेटा भी उड़ जाता है मगर चोर का मकसद पूरा हो जाता है. (FRP) आने के बाद ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा क्योंकि इसके बाद चोर को दो चीजों की जरूरत होगी ही. पहला या तो उसके पास फोन का पासवर्ड हो या फिर उस फोन से जुड़े गूगल अकाउंट का एक्सेस.
अब किसी ने आपका फोन छीना तो तगड़ा इंतजाम हो जाएगा... स्मार्टफोन्स में आ रहा जबर फीचर!
जाहिर सी बात है, ये दोनों तो उसके पास होंगे नहीं तो फोन उसके किसी काम का नहीं. माने फोन तो सेकंड हैंड मार्केट में बिकेगा नहीं भले वो उसके स्पेयर पार्ट्स निकालकर बेच डाले. Factory Reset Protection (FRP) का फायदा यूजर्स को भी मिलेगा. मतलब अगर चोर फोन रीसेट करने कोशिश करेगा तो उसका नोटिफिकेशन गूगल इनबॉक्स में आएगा ही. ऐसा होने पर फोन की लोकेशन को ट्रैक करना संभव होगा.
यूजर Google’s Find My Device में जाकर इस फीचर को इनेबल कर पाएंगे. इसके बाद अगर फोन को चोर या कोई और व्यक्ति रीसेट करने की कोशिश करेगा तो FRP बीच में आकर अपना काम करना स्टार्ट कर देगा. ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को इस साल के आखिर तक मिलने की उम्मीद है.
वीडियो: इस फिल्म को लेकर भिड़ेगी आमिर-हिरानी और राजमौली-Jr. NTR की जोड़ी