The Lallantop

Amazon Prime Lite: एक साल वाले इस सस्ते प्लान में क्या फायदे और नुकसान हैं?

Amazon Prime Lite पैसे बचाएगा मगर कितने?

post-main-image
एमेजॉन प्राइम लाइट

एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप ( Amazon Prime Membership) का मजा लेना है और पैसे भी कम खर्च करने है तो एक जुगाड़ आ गया है. वो भी सीधे एमेजॉन की तरफ से क्योंकि कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप का लाइट वर्जन (Amazon Prime Lite subscription) लॉन्च कर दिया है. हालांकि ये सब्सक्रिप्शन कुछ चुनिंदा यूजर्स के पास पहले से उपलब्ध था, लेकिन अब सभी के लिए उपलब्ध हो गया है. लाइट वर्जन में आपको पूरे 500 रुपये कम खर्च करने होंगे मगर मौज में कोई खास कमी नहीं आएगी. और क्या मिलेगा इसके साथ वो हम आपको बताते हैं.

एमेजॉन प्राइम लाइट 

लाइट सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 999 रुपये सालाना का भुगतान करना होगा. असल वाली मेंबरशिप के लिए 1499 रुपये चुकाने पड़ते हैं. बात करें लाइट वर्जन के फायदे कि तो यूजर्स वन-डे डिलेवरी और फास्ट डिलेवरी जैसी सर्विस का मजा इसमें ले सकते हैं. फास्ट डिलेवरी के लिए मिनिमम ऑर्डर वैल्यू की भी जरूरत नहीं है. प्राइम वीडियो ऐप पर फिल्म और वेब सीरीज का भी पूरा मजा लिया जा सकता है. लाइट मेंबरशिप सिर्फ साल के हिसाब से ही मिलेगी. तीन महीने और छह महीने वाला जुगाड़ नहीं मिलने वाला. क्या मिलेगा वो जान लिया, अब जो नहीं मिलने वाला जरा उस पर नजर डालते हैं.

लाइट यूजर्स को वीडियो क्वॉलिटी से थोड़ा समझौता करना पड़ेगा. माने कि लाइट यूजर्स को 4K स्ट्रीमिंग की जगह सिर्फ एचडी वीडियो से ही संतोष करना होगा. इसके साथ डिवाइस की भी लिमिट है. प्राइम यूजर्स जहां एक साथ 6 डिवाइस पर लॉगिन कर सकते हैं तो लाइट यूजर्स को 2 डिवाइस पर ही एक्सेस मिलेगा. लाइट यूजर्स के लिए एक लाइट सा दर्द भी है. वीडियो स्ट्रीमिंग के समय आपको विज्ञापन देखने पड़ेंगे. वैसे कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इनकी टाइमिंग कितनी होगी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रेगुलर मेंबरशिप के साथ भी विज्ञापन आते हैं लेकिन वो फिल्म या शो से जस्ट पहले दिखाई देते हैं. साथ में स्किप का ऑप्शन भी होता है. इसके साथ प्राइम म्यूजिक, प्राइम रीडिंग, नो-कॉस्ट ईएमआई, गेमिंग और e-books का एक्सेस भी इसमें नहीं होगा.

हालांकि फास्ट डिलेवरी और प्राइम वीडियो के पूरे कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. ऐसे में आप लाइट वर्जन का प्रकाश अपने ऊपर डाल सकते हैं. 

वीडियो: अमेज़न प्राइम पर आई 2022 की 8 पैसा वसूल फ़िल्में,ऋषि कपूर की आखिरी फ़िल्म भी इस लिस्ट में शामिल