कार ड्राइव करना काफी मुश्किल काम नहीं है. बस सीखने में थोड़ा समय लगता है और अगर कार मैनुअल है, तो हाथ सही से बैठाने में थोड़ा और समय लग जाएगा. लेकिन आप कार चलाना सीख जाएंगे. क्योंकि ड्राइव करते-करते हम काफी चीजें सीख जाते हैं. वहीं, हमारे मन में जिज्ञासा भी बनी रहती है. जैसे कि इस गियर पर स्पीड कितनी तेज आएगी. गाड़ी चलाते हुए एक दम हैंड ब्रेक लग गया, तो क्या होगा आदि. ऐसा ही एक सवाल है कि चलती गाड़ी में अगर रिवर्स गियर लग गया, तो क्या होगा? क्या गाड़ी पलट जाएगी, हवा में उड़ जाएगी. क्या होगा.
गाड़ी पलटेगी या तगड़ा नुकसान होगा? चलती कार में अचानक लगा रिवर्स गियर तो ये होना तय
Reverse Gear in runnung car: चलती कार में अगर रिवर्स गियर लग जाए, तो क्या गाड़ी खराब हो जाएगी या फिर वो पलट जाएगी? आइए इस बारे में सब कुछ जानते हैं.

खासकर, जो लोग नई-नई कार चलाना सीखते हैं. उनके मन में तो ये सवाल शायद कई बार आता होगा कि अगर चलती कार में रिवर्स गियर लग गया तो क्या होगा? क्योंकि शुरू-शुरू में गियर चेंज करते हुए दूसरे की बजाए कई लोग तीसरे गियर पर चले जाते हैं. ऐसे में ये सवाल मन में आना भी लाजिमी है. इसलिए चलिए जानते हैं कि चलती ऑटोमेटिक और मैनुअल कारों में अगर रिवर्स गियर लग गया तो क्या होगा.
मैनुअल कार में क्या दिक्कत आएगी?आप कम स्पीड में कार ड्राइव कर रहे हैं. लेकिन सड़क खाली देख आप कार की स्पीड थोड़ी और बढ़ाने की सोचते हैं. फिर आप तीसरे से चौथे गियर और चौथे से पांचवें गियर पर आ जाते हैं. लेकिन यहां जल्दबाजी में हो जाती है एक गलती. ये गलती है रिवर्स गियर डालने की. क्योंकि जल्दबाजी में आप पांचवे की बजाय रिवर्स गियर डाल देते हैं. अब इतना होते ही अगर आप ये सोचने लगेंगे कि ‘अरे, हमने ये क्या कर दिया.’ तो बता दें कि रिवर्स गियर तेज स्पीड में काम ही नहीं करेगा. वो आपके कमांड को फॉलो ही नहीं करेगा.

लेकिन अब आप जबरदस्ती बार-बार चलती कार में रिवर्स गियर डालने की कोशिश करेंगे, तो आपके गियरबॉक्स पर भारी दबाव पड़ेगा. क्योंकि गियर को इस तरह के गति में लगने वाली फोर्स के लिए तैयार नहीं किया गया है. इसलिए रिवर्स गियर डालते हुए आपके गियरबॉक्स पर जोर पड़ेगा और वो खराब हो जाएगा. जब आपका गियरबॉक्स खराब होगा, तो एक तेज आवाज आएगी. इससे आपको समझ जाना है कि अब रिवर्स गियर नहीं डालना. लेकिन आप फिर ऐसा करते हैं, तो आपकी कार बंद हो जाएगी. इसके बाद आप एक भी गियर चेंज नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कार स्क्रैपिंग में घोटाला? किसी को पैसे नहीं मिले तो किसी की गाड़ी दूसरे राज्य में दौड़ रही
इसके अलावा आप गाड़ी पर से कंट्रोल खो सकते हैं. हालांकि, जैसी बात की जाती है कि गाड़ी पलट जाएगी या हवा में उड़ जाएगी. इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं. हां, इतना है कि गियरबॉक्स खराब हुआ, तो पैसा अच्छा-खासा लगेगा. कहें तो लाखों रुपये.
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आप रिवर्स गियर डालने की कितनी ही कोशिश कर लें. लेकिन वो डलेगा ही नहीं. आप ड्राइव करते समय ऑटोमेटिक को मैनुअल में बदल सकते हैं. लेकिन चलती गाड़ी को पार्क या रिवर्स में शिफ्ट नहीं कर सकते. अगर कार को पार्क या रिवर्स मोड़ में लाना है, तो ऐसा सिर्फ गाड़ी रोककर ही संभव है.
दरअसल, मॉर्डन ऑटोमेटिक कारों में रिवर्स इनहिबिटर नाम का एक सेफ्टी फीचर दिया गया है. ये चलती गाड़ी में रिवर्स गियर लगाने से रोकता है. इसलिए आप मूविंग कार में रिवर्स गियर डालने की कितनी ही कोशिश कर लें लेकिन वो नहीं लगेगा. ऑटोमेटिक कारों में ऐसा करना संभव ही नहीं है. पर अगर आप बार-बार ऐसा करने की कोशिश करेंगे, तो ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) खराब हो जाएगा और फिर वही बात आ जाएगी. मतलब कि लाखों रुपये का खर्चा. यहां पर बताते चलें कि ऑटोमेटिक भी 4 तरह के होते हैं. इन सभी की कॉस्ट में भी अंतर होता है.
वीडियो: शाहरुख को मिला ‘अली बाबा’ का ऑफर, मैडॉक बनाएगी अलादिन-सिन्बाद-अलीबाबा पर फैंटसी यूनिवर्स ट्रीलजी