The Lallantop

सुंदर के जख्मों पर ब्रॉड ने छिड़का नमक, सीरीज का फेवरेट मोमेंट बताते हुए गंदा ट्रोल कर दिया

Anderson-Tendulkar Trophy के Oval Test के अंतिम दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लिश दिग्गज Stuart Broad और Nasser Hussain ने सीरीज के दौरान अपने फेवरेट मोमेंट को याद किया.

Advertisement
post-main-image
वॉश‍िंगटन सुंदर को जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में कॉट एंड बोल्ड किया था. (फोटो-PTI)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) का सबसे यादगार मुकाबला लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) था. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जब शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने वो बॉल डाली. भारत के नंबर 11 बैटर ने बेहतरीन फ़ॉरवर्ड डिफेंस किया, लेकिन गेंद स्टंप्स पर जा लगी. इंग्लैंड ने 22 रनों जीत दर्ज करके सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली थी. सीरीज के सबसे निर्णायक दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सीरीज़ के अपने सबसे फेवरेट मोमेंट को याद किया.

Advertisement
ब्रॉड ने क्या बताया?

ब्रॉड ने कहा कि उनका फेवरेट मोमेंट लॉर्ड्स टेस्ट में आया था, जब बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. 193 रनों के टारगेट को चेज करते हुए, टीम इंडिया ने चौथे दिन अंतिम सत्र में चार विकेट गंवा दिए थे. इसमें यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और आकाश दीप के विकेट शामिल थे. हालांकि, स्टंप्स के समय, वाशिंगटन सुंदर ने आत्मविश्वास से लबरेज होकर कहा कि भारत निश्चित रूप से ये मुकाबला जीतेगा.

ये भी पढ़ें : 'कॉमन सेंस इस्तेमाल...', नासिर हुसैन और दिनेश कार्तिक किस पर भड़के?

Advertisement

हालांकि, अगले दिन भारत की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप हो गई. खुद सुंदर भी शून्य पर आउट हो गए. ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर बताया, 

मेरा पसंदीदा मोमेंट वही था जब वॉशिंगटन सुंदर ने इंटरव्यू में कहा था कि भारत यह मैच ज़रूर जीतेगा. इसके बाद जब वो बैटिंग करने आए और वो शून्य पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस मोमेंट पर मैं काफी मुस्कुराया था.

नासिर का फेवरेट मोमेंट

सीरीज़ में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली को "ग्रो सम फ**** बॉ**" कहा था. गिल ने यह बयान इसलिए दिया था क्योंकि क्रॉली ने तीसरे दिन क्रीज पर आने में देरी की थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कि ये उनका सीरीज का सबसे फेवरेट मोमेंट था, 

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में क्रॉली ने मोहम्मद सिराज के गेंदबाज़ी के समय पीछे हटकर समय बर्बाद किया था. इस पर शुभमन गिल ने उन्हें कुछ 'बड़ा' करने के लिए कहा था. जब भी मैदान में ऐसा कोई सीन होता है, सिराज भी उसमें शामिल हो जाते हैं.

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने अंतिम दिन इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर ओवल टेस्ट को 6 रनों से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को भी 2-2 से बराबर कर लिया.  

वीडियो: गिल की कप्तानी पर मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल, सीनियर्स को लेकर क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement