वर्ल्ड कप 2019: भारत और श्रीलंका मैच के दौरान कश्मीर पर गलत मैसेज लिए गुजरा प्लेन, ICC पर भड़का BCCI
पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के दौरान भी हो चुका है ऐसा वाकया.
Advertisement
वर्ल्डकप 2019 का 44वां मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका. मैच ऐसा है कि नतीजा कुछ भी आए. वर्ल्डकप के आगे के मैचों में कोई खास फर्क नहीं पड़ना है. मगर वर्ल्डकप में एक ऐसी चीज लगातार हो रही है, जिससे फर्क पड़ता है. बीच मैच एक जहाज मैदान के ऊपर से उड़ता जाता है, जिसके पीछे एक पट्टी लहराती दिख रही है. इसमें एक पॉलिटिकल मैसेज लिखा है. पहले ये हुआ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच में. अब हो रहा है लंका और भारत के मैच में. पहले निशाने पर पाकिस्तान था. अब भारत है. देखिए वीडियो.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement