The Lallantop

सूर्या ने फिर सलमान को दिखाया आइना, पाकिस्तानी कप्तान ने अकेले किया फोटोशूट

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस के समय भी दोनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग कॉमेंटेटर से बात की. इस मैच के लिए दो अलग ब्रॉडकास्टर रखे गए थे.

Advertisement
post-main-image
फाइनल में टॉस के समय भारत और पाकिस्तान. (Photo-PTI)

एशिया कप (Asia Cup 2025) के फाइनल में भी भारतीय टीम अपने स्टैंड पर कायम रही. पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और न ही आई कॉन्टैक्ट किया. सूर्यकुमार यादव ने टॉस से पहले भी  सलमान को एक बार फिर ऐसी स्थिति में डाल दिया, जहां वो समझ ही नहीं पाए कि वो करें क्या? हम आपको बताते हैं कि हुआ क्या.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने नहीं किया फोटोशूट

यह वाकया टॉस से कुछ देर पहले का है. दोनों कप्तान मैदान पर थे. टॉस से पहले दोनों कप्तानों को ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवानी थी. सलमान अली आगा वहां खड़े थे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव  ने तस्वीर खिंचवाने से इनकार दिया. वो सीधे टॉस के लिए चले गए. ऐसे में आगा को वहां अकेले खड़े होकर फोटोशूट कराना पड़ा. भारतीय टीम ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो किसी भी तरह पाकिस्तान के साथ स्टेज शेयर नहीं करेंगे.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गलत हरकत

भारत ने बिना कुछ कहे अपना काम कर दिया. हालांकि, पाकिस्तानी खिलाडि़यों टॉस के समय एक बार फिर गलत हरकत की. प्रोटोकॉल यह कहता है कि जब भी विरोधी टीम का राष्ट्रगान चल रहा होता है तब दूसरी टीम के खिलाड़ियों को चुपचाप खड़ा होना होता है. फाइनल में पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा. उस समय भारतीय खिलाड़ी शांति से खड़े थे. हालांकि, जब भारतीय टीम का राष्ट्रगान बजा तो शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ बात करते हुए दिखाई दिए. जो कि भारतीय राष्ट्रगान और भारतीय टीम का अपमान था. 

Advertisement

पाकिस्तान ने की पहली बल्लेबाजी

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस के समय भी दोनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग कॉमेंटेटर से बात की. इस मैच के लिए दो अलग ब्रॉडकास्टर रखे गए थे. सूर्यकुमार यादव ने अपना फैसला सुनाया और चलते बने. 

भारत ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 38 गेंद में 57 रन बनाए वहीं फखर जमां  ने 35 गेंद में 46 रन की पारी खेली. दोनों ने दसवें ओवर तक 84 रन की साझेदारी कर ली थी. आखिरी दस ओवर में हालांकि भारतीय स्पिनरों ने उन्हें पूरी तरह दबाव में ला दिया. कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये. अक्षर पटेलऔर वरुण चक्रवर्ती ने 30 रन देकर दो दो विकेट चटकाये.

Advertisement

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement