The Lallantop

बुमराह की बॉलिंग को लेकर उठे थे सवाल, फाइनल में तगड़ा जवाब दे दिया

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप के अधिकतर मैच में पावरप्ले में तीन ओवर डाले. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है कि बुमराह चार में से तीन ओवर पावरप्ले में ही डाल दें. इसे लेकर सवाल उठे थे.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह एशिया कप में रंग में नहीं दिखे हैं. (Photo-PTI)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए एशिया कप (Asia Cup 2025) बहुत अच्छा नहीं रहा है. वो यहां अपना बेस्ट नहीं कर पाए हैं. उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई जिसके लिए वो जाने जाते हैं. हालांकि फाइनल में वो अपने पुराने रंग में दिखे. टूर्नामेंट के दौरान कई लोगों ने उनकी गेंदबाजी को लेकर बयान दिए. कैफ ने एशिया कप में उनके प्लान को लेकर भी सवाल उठाए. बुमराह ने अब बदले प्लान की वजह बताई है. बुमराह ने मैच से पहले बताया था कि एशिया कप में उन्होंने टीम की जरूरत के हिसाब से अपना प्लान बदला था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जसप्रीत  बुमराह ने फाइनल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3.1 ओवर में 25 रन दिए और दो विकेट लिए. उन्होंने पहले मोहम्मद नवाज को आउट किया जो कि केवल 6 रन बना सके थे. इसके बाद  उन्होंने यहां हारिस राउफ को  बोल्ड किया. जिस गेंद पर उन्होंने राउफ को पवेलियन भेजा, वो वही सटीक यॉर्कर थी, जिसके लिए बुमराह को जाना जाता है. इस गेंद को देखकर भारतीय फैंस खुश हो गए क्योंकि इस टूर्नामेंट में बुमराह अपने पीक पर नजर नहीं आए थे. 

टीम के लिए बदला बॉलिंग प्लान

बुमराह एशिया कप में पावरप्ले में तीन ओवर डाल रहे थे. हालांकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता था. बुमराह ने मैच से पहले इसकी वजह बताई. उन्होंने कहा,

Advertisement

मैंने एक ही ऑपोजिशन के खिलाफ तीन बार खेला है, तो हां, मेरे लिए इंट्रेस्टिंग शब्द ही सही है. पावरप्ले में तीन ओवर गेंदबाजी करना एक अलग रोल है. टीम मुझे तीन ओवर्स में आगे इस्तेमाल करना चाहती थी. तो हां, यह मेरे लिए भी बिल्कुल नया है क्योंकि मुझे इस रोल को निभाने की आदत नहीं है. मुझे याद है कि मैंने 2016 में यह भूमिका निभाई थी जब मैं पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में आया था. तो हां, यह एक दिलचस्प भूमिका है. देखिए, टीम मुझसे जो भी करने को कहती है, मैं उसे करने में खुश हूं और अपनी पूरी क्षमता से योगदान देने की कोशिश करता हूं.

भारत के लिए आंकड़े नहीं है अहम

फाइनल से पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले थे और दोनों में जीत हासिल की थी. बुमराह के लिए इन रिकॉर्ड्स का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा,

किसी भी मैच में आप शून्य से शुरुआत करते हैं, आप पिछले मैचों से आत्मविश्वास हासिल करते हैं और किसी भी ऑपोजिशन के खिलाफ बहुत न तो हमारा आत्मविश्वास ज्यादा बढ़ता है और न ही बहुत ज़्यादा नीचे आता है. हमने हमेशा यही किया है. हमें हमेशा लगता है कि जब हम अपनी टीम पर, अपनी ताकत और अपने कॉम्बिनेशन पर ध्यान देते  हैं, तो हम आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- टॉस के दौरान दिखा अलग नजारा, एक नहीं बल्कि दो-दो ब्रॉडकास्टर मैदान में उतरे 

कैफ ने उठाए थे बुमराह के प्लान पर सवाल

मोहम्मद कैफ ने कहा था कि बुमराह खुद को इंजरी से बचाने के लिए पावरप्ले में 3 ओवर डाल रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा था,

रोहित की कप्तानी में बुमराह 1, 13, 17 और 19वां ओवर करते थे. एशिया कप में उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुरुआत के तीन ओवर किए. चोट से बचने के लिए इन दिनों बुमराह शरीर के गर्म होने पर ही बॉलिंग करना पसंद करते हैं. बचे हुए 14 ओवर में बुमराह का एक ओवर बल्लेबाज के लिए राहत है, लेकिन वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों के खिलाफ ऐसा करने से नुकसान हो सकता है.

बुमराह एशिया कप में फाइनल से पहले केवल 5 ही मैच खेले थे. इन चार मैचों में वो 7 ही विकेट ले पाए. लेकिन फाइनल में उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग कर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement