टीम इंडिया ने एशिया कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ये पाकिस्तान पर तीसरी जीत है. इससे पहले, ग्रुप चरण और सुपर-4 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 और 6 विकेट से रौंद दिया था. हालांकि, इस बार फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तान को असली तरह से ट्रोल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है.
पाकिस्तान को असली ट्रोल पीएम मोदी ने किया!
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में 5 विकेट से रौंदकर रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर लिया. हालांकि, पाकिस्तान को इस मुकाबले में हार के बाद असली ट्रोल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया.


दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,
ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर. आउटकम सेम है. इंडिया जीत गई. हमारे क्रिकेटर्स को बहुत-बहुत बधाई.
इससे पहले, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ग्रुप चरण मुकाबले में जीत के बाद वो जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के नाम किया था.
ये भी पढ़ें : सूर्या ने फिर सलमान को दिखाया आइना, पाकिस्तानी कप्तान ने अकेले किया फोटोशूट
पाकिस्तान को टीम इंडिया का स्पष्ट मैसेजइस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने को लेकर काफी आलोचना हो रही थी. लेकिन, टूर्नामेंट से पहले सरकार ने इसे लेकर स्पष्ट किया था कि किसी भी मल्टीलेटरल टूर्नामेंट को टीम इंडिया बॉयकॉट नहीं करेगी. हालांकि, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही पाकिस्तान से नो हैंडशेक की नीति को बरकरार रखा. उन्होंने पहले ही मैच में पाकिस्तान को ये स्पष्ट संदेश दे दिया था कि भले ही वो ये मुकाबला खेल रहे हों, लेकिन वो उनसे किसी भी तरह का दोस्ताना व्यवहार नहीं रखेंगे. टूर्नामेंट जीतने के बावजूद टीम इंडिया ने पीसीबी अध्यक्ष, जो वर्तमान में एसीसी के भी चेयरमैन हैं, उनसे अवॉर्ड लेने से मना कर दिया.
वहीं, मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए फाइनल में 19.1 ओवर में 146 रन बनाए थे.इस दौरान कुलदीप ने चार, जबकि बुमराह, अक्षर और वरुण ने दो-दो विकेट चटकाए. कुलदीप ने 4 में से 3 विकेट एक ही ओवर में चटकाए. पाकिस्तानी टीम अंत में 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवा बैठी.
वहीं, टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन, फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. तिलक ने इस दौरान नाबाद 69 रनों की पारी खेली. वहीं, संजू ने 24 और दुबे ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे. लेकिन, पहले तिलक और अंत में रिंकू ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
वीडियो: Haris Rauf, Sahidzada Farhan की हरकतों पर BCCI ने क्या एक्शन ले लिया?