The Lallantop
Logo

कभी ख़ुशी कभी गम में काम करने वाले बच्चे आज कल कहां हैं?

आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं K3G के ये बच्चे.

करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’, साल 2001 में रिलीज़ हुई. वैसे तो उस फिल्म का हर किरदार लोगों को बहुत अज़ीज़ है लेकिन बचपन की पू, लड्डू, या स्कूल में जन गण मन गाने वाला क्रिश इस फिल्म के बाद सबके फेवरेट बन गए थे. फिल्म की रिलीज़ के 17 साल बाद ये बच्चे कहां हैं और क्या कर रहे हैं? वो आप वीडियो में जानेंगे.