तालिबान के काबुल पर कब्जे की खबर से कुछ घंटे पहले की सबसे बड़ी खबर यही थी कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. पहले खबर आई कि वह पड़ोस के किसी देश में चले गए हैं, लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्ट जानकारी नहीं है कि वह कहां हैं. हालांकि उनके देश छोड़ने को लेकर काबुल के रूसी दूतावास ने चौंकाने वाला दावा किया है. रूसी दूतावास का कहना है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान से जाते-जाते 4 कारों और एक हेलिकॉप्टर में पैसे भरकर भी साथ ले गए हैं. पैसा इतना ज्यादा था कि सब कारों और हेलिकॉप्टर में नहीं समाया तो कुछ रकम पीछे भी छोड़ गए. बता दें कि 15 अगस्त को अशरफ गनी ने ये कहते हुए देश छोड़ दिया था कि वह खून-खराबा नहीं चाहते. वीडियो देखिए.
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी भागने के दौरान कार और हेलिकॉप्टर में क्या भरकर ले गए?
गनी ने देश छोड़ते वक्त कहा था कि वो इसलिए जा रहे हैं क्योंकि खूनखराबा नहीं चाहते.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement