जब खुद को ब्राह्मण साबित करने के लिए नेहरू ने अपना जनेऊ निकालकर दिखाया था
'नेहरू मतलब कश्मीर का नहर पार का ब्राह्मण'
Advertisement
'कांग्रेस को घेरने के लिए तब भी अटैक होता था. अब भी होता है. जाति पर धर्म पर सवाल करते हैं. तमाशा किया है बीजेपी ने. नेहरू को मुसलमान बताने का प्रोपोगेंडा सालों से चल रहा है. जब वो चुनाव लड़ते थे तब भी ऐसा ही कहते थे. नेहरू ने मंच से अपना जनेऊ दिखाया था. कहा था मैं ब्राह्मण हूंं.' यूपी उपचुनाव के दौरान दी लल्लनटॉप की टीम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले. नाम है अभय अवस्थी. उन्होंने ये जोरदार किस्से सुनाए.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement