The Lallantop

सिदरा अमीन को ICC ने सिखाया सबक, अब कभी पिच पर बल्ला नहीं मारेंगी

सिदरा अमीन ने 5 अक्टूबर को भारत के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में 81 रन की पारी खेली थी. वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी.

Advertisement
post-main-image
भारत के खिलाफ सिदरा अमीन ने 81 रन की पारी खेली थी. (Photo-PTI)

पाकिस्तान की महिला टीम को भारत के खिलाफ एकतरफा हार मिली. ये हार शायद उनके लिए काफी नहीं थी. अब टीम की स्टार खिलाड़ी सिदरा अमीन (Sidra Amin) को आईसीसी की तरफ से सजा दी गई है. ICC ने बल्लेबाज सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच (Womens World Cup) के दौरान आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सिदरा अमीन ने दिखाया था गुस्सा

सिदरा अमीन ने 5 अक्टूबर को भारत के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में 81 रन की पारी खेली थी. वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं. अमीन पाकिस्तान की पारी के दौरान 40वें ओवर में स्नेह राणा का शिकार बनी थीं. सिदरा आउट होने पर बहुत ज्यादा निराश थीं. मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने गुस्से में बल्ला पिच पर दे मारा. अब इसी को लेकर उनपर कार्रवाई हुई है.

ICC ने दी सजा

आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,

Advertisement

सिदरा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. यह उल्लंघन ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों या खेल के दौरान इस्तेमाल होने वाली किसी चीज’ के ‘अनादर’ से संबंधित है.

ये आरोप मैदानी अंपायर लॉरेन एगेनबैग और निमाली परेरा के साथ-साथ थर्ड अंपायर केरिन क्लास्ते और फोर्थ अंपायर किम कॉटन ने लगाए थे. आईसीसी के मुताबिक,

अमीन ने इस उल्लघंन और एमिरेट्स आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य शैंड्रा फ्रिट्ज द्वारा दी दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. स्तर एक के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'गिल की कप्तानी हार से शुरू होगी', ऑस्ट्रे‍लिया दौरे से पहले बड़ी डींग मार गए फिंच 

मैच में क्या हुआ?

भारतीय टीम हरलीन देओल की 46 रन की पारी और अंत में ऋचा घोष के नाबाद 35 रन से 50 ओवर में 247 रन के सम्मानजनक स्कोर पर सिमट गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 81 रन की जुझारू पारी के बावजूद 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.  यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है. भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने तीन मेडन ओवर भी फेंके.  

वहीं, दीप्ति शर्मा को तीन, जबकि स्नेह राणा को दो विकेट मिले.  क्रांति को उनके शनदार प्रदर्शन के लिए उसी मैदान पर पहली बार मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जहां इस साल मई में उन्होंने राष्ट्रीय टीम की ओर से डेब्यू किया था. 

भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 12वें मुकाबले में जीत दर्ज कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा. विश्व कप में यह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पांचवीं जीत है. 

वीडियो: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी टीम ने धोखे से टॉस जीता?

Advertisement