टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के लेजेंड एमएस धोनी को मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग जर्सी में देख इंटरनेट पर सब हैरान हैं. इंटरप्रेन्योर अर्जुन वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जो किसी फुटबॉल पिच के बाहर की है. इसमें धोनी मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं. इस पिक्चर का कैप्शन है- ‘फुटबॉल गेम विथ एमएस’. इस पिक्चर ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है.
मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे महेंद्र सिंह धोनी, फैन्स को नहीं हो रहा भरोसा
चेन्नई सुपरकिंग्स के लेजेंड MS Dhoni को Mumbai Indians की जर्सी में देखकर CSK फैन्स हैरान हैं. वहीं, MI के फैन्स ये देखकर काफी खुश हैं. इसी बीच, धोनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.


सीएसके के फैंस जहां थला के इस एक्ट से अचंभित हैं. मुंबई इंडियंस के फैन्स ने ऑफ फील्ड उनकी जर्सी पहनने के लिए धोनी की तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा,
वाह. धोनी मुंबई इंडियंंस की जर्सी में.
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा,
सपना पूरा हो गया. कम से कम ऑफ फील्ड थला धोनी ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी.
वहीं, एक सीएसके फैैन ने लिखा,
एमएस धोनी एमआई की जर्सी में. 2025 सच में नॉर्मल कैलेंडर ईयर नहीं है.
वहीं, एक और सीएसके फैन धोनी से नाराज दिखे. उन्होंने लिखा,
धोनी एमआई लोगो वाली जर्सी में. इसकी उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें : बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर उंगली उठाने वाले सिराज की ये बात सह नहीं पाएंगे
धोनी बने ड्रोन पायलटइसी बीच, धोनी ने 7 अक्टूबर को फैन्स को अपने एक और कारनामे से हैरत में डाल दिया है. माही का मशीन प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अपने इसी प्रेम के रास्ते पर चलते हुए धोनी ने ड्रोन उड़ाना भी सीख लिया है. 7 अक्टूबर को माही ने ऐलान किया कि उन्होंने डीजीसीए का ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है. धोनी के बाइक प्रेम के बारे में तो वैसे भी सबको पता है, लेकिन अब उन्होंने ड्रोन उड़ाना सीखकर एक नई उपलब्धि भी हासिल कर ली है. उन्होंने ड्रोन पायलट लाइसेंस गरुड़ एयरोस्पेस से लिया है. यानी ये कोर्स पूरा कर अब वो ऑफिशियल ड्रोन पायलट बन गए हैं.
धोनी ने इसे लेकर फेसबुक पर लिखा,
मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैंने गरुड़ एयरोस्पेस से डीजीसीए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है.
गरुड़ एयरोस्पेस एक DGCA-अप्रूव्ड रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) है. कंपनी के फाउंडर और CEO अग्निश्वर जयप्रकाश ने धोनी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया,
ब्रांड एंबेसडर और निवेशक के तौर पर धोनी का खुद प्रशिक्षण लेना एक बड़ा मील का पत्थर है. जयप्रकाश ने बताया कि धोनी ने बहुत जल्दी सीखा और उनका पूरा ध्यान सीखने पर था. माही भाई एक इंस्पिरेशन हैं.
क्रिकेटिंग करियर के अलावा भी धोनी काफी क्षेत्रों में एक्टिव रहते हैं. कैप्टन कूल को 2011 में इंडियन आर्मी की तरफ से ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि भी दी गई थी. अपने शानदार क्रिकेटिंग करियर में धोनी ने 17266 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम 829 डिस्मिसल हैं. इसके लिए उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 538 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी 5 खिताब जीत चुके धोनी लीग के सबसे लॉन्गेस्ट एक्टिव प्लेयर्स में से भी एक रहे हैं.
वीडियो: हैरिस रऊफ के फाइटर जेट वाले इशारे का बुमराह ने तगड़ा जवाब दे दिया