The Lallantop

कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? सामने आया बड़ा अपडेट

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे में चोटिल हुए थे. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स ने यॉर्कर पंत के पंजे पर लगी. इस चोट के कारण वे 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल सके थे.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना नहीं गया है. (Photo-PTI)

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापसी के लिए बेताब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद से वो रिहैब पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पंत रणजी ट्रॉफी के साथ वापसी करना चाहते हैं. BCCI की मेडिकल टीम 10 अक्टूबर तक पंत को इसके लिए क्लियरेंस दे सकती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ऋषभ पंत को मिल सकता है क्लियरेंस

BCCI के अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,

फिलहाल, संभावना है कि 10 अक्टूबर तक उन्हें क्लियर कर दिया जाएगा. इस हफ़्ते उनका मूल्यांकन होना है. उन्हें ठीक होने में काफ़ी समय लगा है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हथियार वापस लौटा, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे मिचेल स्टार्क

दिल्ली के होंगे कप्तान

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पंत ने 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी सीजन के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. हालांकि, आखिरी फैसला मेडिकल टीम के फैसले के बाद होगा. दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने साफ किया है कि अगर पंत रणजी खेलते हैं तो वो टीम के कप्तान होंगे. डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा,

पंत ने अभी कोई तारीख पक्की नहीं की है. वह मेडिकल टीम की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले राउंड के लिए समय कम है. अगर वे फिट हुए तो वे शायद टीम की कप्तानी करें.

Advertisement
इंग्लैंड में चोटिल हुए थे ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पैर में चोट लगी थी. वो रिवर्स स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके पैर पर लगी. वो उसी समय रिटायर हर्ट हो गए थे. हालांकि, अगले दिन चोट के बावजूद वो बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इसके बाद वो सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे.  

पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में नहीं चुना गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से वो वापसी कर सकते हैं.  भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी. अगर पंत को मेडिकल मंजूरी मिलती है, तो वे 5 नवंबर से पहले एक या दो रणजी मैच खेल सकते हैं. इससे उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी.

वीडियो: भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज की लेकिन सुनील गावस्कर निराश दिखे; उन्होंने ये वजह बताई...

Advertisement