भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे टीम के कप्तान नहीं रहे. उनकी जगह अब शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की कमान संभालेंगे जो कि पहले से ही टेस्ट के कप्तान हैं. रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. पूर्व खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) को सलेक्टर्स का यह फैसला पसंद नहीं आया. उन्होंने टीम में रोहित की जगह पर ही सवाल उठा दिए हैं.
'...तो वो टीम में क्यों हैं?' रोहित शर्मा पर सबा करीम का ये कॉमेंट सेलेक्टर्स को बहुत चुभेगा
रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब रोहित केवल वनडे फॉर्मेट में ही एक्टिव हैं, लेकिन अब वो कप्तान नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.


दो साल बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. सबा करीम को लगता है कि बोर्ड जिन खिलाड़ियों को 2027 के वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं देख रहा है. उन्हें उसे टीम में रखना भी नहीं चाहिए. करीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
अगर आपने उन्हें कप्तान नहीं बनाया है, तो फिर उन्हें टीम में क्यों रख रहे हैं? इससे साफ पता चलता है कि आप उन्हें भविष्य का हिस्सा नहीं मानते . यानी वह 2027 विश्व कप के लिए टीम में नहीं होंगे. ऐसे में, आपको ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखना चाहिए, जिसे आप 2027 के लिए अपनी योजनाओं का हिस्सा नहीं मानते. फिर चाहे वह कप्तान रहे या नहीं, या खिलाड़ी रहे या नहीं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. इसलिए मैंने कहा कि सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा के साथ बहुत जल्दबाज़ी की है, और इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी.
यह भी पढ़ें- हिकारू ने क्यों फेका गुकेश का किंग, असली वजह आई सामने
रोहित का रिकॉर्ड शानदाररोहित पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के अलावा एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी वाइट-बॉल फाइनल में पहुंचाया है. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीते, जबकि वनडे वर्ल्ड कप में उपविजेता भी रहे.
चीफ सेलेक्टर आगरकर बातों को स्पष्ट रूप से कहने के लिए जाने जाते हैं. उनसे जब पूछा गया कि रोहित का कप्तानी से हटने पर क्या रिएक्शन था. उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
रोहित शर्मा की जगह लेंगे शुभमन गिलयह बातचीत रोहित और मेरे बीच की है, या फिर सलेक्टर्स और रोहित के बीच की है. लेकिन, जैसा मैंने कहा, यह फैसला उनसे बातचीत के बाद ही लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 2027 विश्व कप के बारे में अभी बात नहीं करना चाहते, लेकिन टीम की भलाई के लिए लंबे समय के फैसले लेने जरूरी हैं. कभी-कभी आपको आगे देखने की जरूरत होती है, टीम कहां खड़ी है और उसके हित में क्या है? यह फैसला अभी लें या छह महीने बाद, इसे लेना होगा.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद शुभमन गिल को ही नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था. वहीं, एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया. इसके अलावा अब उन्हें वनडे में भी कप्तान बना दिया गया है. इसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि शुभमन गिल आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. अय्यर को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशिया कप के लिए मौका नहीं मिला था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की वनडे टीम में वापसी हुई है.
वीडियो: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर कमेंट किया; क्या रोहित ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?












.webp)



.webp)



.webp)
