हम साथ-साथ हैं बनाने वाले फिल्ममेकर राजकुमार बड़जात्या की मौत
सलमान खान को स्टार बनाने में बड़जात्या का बड़ा हाथ है.
राजश्री प्रोडक्शन के चेयरमैन और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के पापा राजकुमार बड़जात्या का 21 फरवरी, 2019 का मुंबई में निधन हो गया. अपने दौर में राजकुमार बड़जात्या ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जो काफी सफल रहीं. इसमें ‘अंखियों के झरोखों से’ (1978), ‘नदिया के पार’ (1982) और ‘सारांश’ (1984) जैसी फिल्में शामिल हैं. राजकुमार बड़जात्या ने आखिरी बार सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था.