The Lallantop
Logo

300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सतीश कौल गुमनाम हो गए हैं

शाहरूख ने पहली शूटिंग जिस हीरो की देखी थी वो आज एक छत को मोहताज है.

Advertisement
समय बलवान है. करोड़ों से कौड़ियों का सफर समय की कराता है. इससे आगे दर्शन की बातें करने से पहले मूल बात कह दी जाए. सतीश कौल नाम के एक्टर. 300 से ज्यादा हिंदी-पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया. दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, अनिल कपूर, शाहरुख खान, गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. शाहरुख के साथ सर्कस सीरियल में थे. तो कर्मा फिल्म में दिलीप कुमार के बेटे सुनील का रोल किया था. इसके अलावा खेल, प्यार का मंदिर, राम लखन और प्यार तो होना ही था में भी मजबूत रोल्स में रहे. कभी कामयाब एक्टर रहे, करोड़ों में खेलने वाले सतीश आजकल बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. पंजाब में सत्या नाम की एक आंटी जी के घर में एक कमरे में पड़े रहते हैं. वही उनके खाने से लेकर दवाओं तक का इंतजाम करती हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement