The Lallantop
Logo

बाबर आज़म की दोस्ती में भलाई से ज्यादा नुकसान ही हुआ है!

बाबर के चक्कर में हुआ क़ादिर का नुकसान?

Advertisement

उस्मान क़ादिर. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके बोलर. क़ादिर कुछ वक्त पहले तक पाकिस्तानी T20I टीम के परमानेंट मेंबर थे. लेकिन आजकल वह टीम से बाहर हैं. और उन्हें लगता है कि टीम के कप्तान बाबर आज़म से दोस्ती ने उनका बड़ा नुकसान किया. दाहिने हाथ से लेग स्पिन फेंकने वाले उस्मान की जगह बाद में शादाब खान ने ली. वह टीम के वाइस-कैप्टन भी बने. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement