The Lallantop

रोहित और कोहली नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027? जल्द ही पता चल जाएगा

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब केवल वनडे फॉर्मेट का ही हिस्सा हैं. वो T20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. अगले वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2027 में होगा, उस समय विराट कोहली 38 और रोहित शर्मा 40 साल के होंगे.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया था. (Photo- PTI)

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड 2024 की जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. अब रोहित और विराट केवल वनडे फॉर्मेट का ही हिस्सा हैं. BCCI अब उनके वनडे भविष्य को लेकर भी जल्द चर्चा करेगा. बोर्ड की नजर 2027 वर्ल्ड कप पर है, और उसी को ध्यान में रखकर इन दिग्गजों के भविष्य का फैसला होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर होगी चर्चा

2027 में वर्ल्ड कप नवंबर महीने में ही आयोजित होगा. विराट कोहली अभी 36 साल के हैं. वो 2027 वर्ल्ड कप तक 38 साल के हो जाएंगे. वहीं कप्तान ​रोहित शर्मा फिलहाल 38 साल के हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में तक वो 40 साल के हो जाएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक BCCI के सूत्र ने कहा,

हां, कोहली और रोहित के भविष्य पर जल्द ही चर्चा होगी. अगले वर्ल्ड कप (नवंबर 2027) के लिए अभी हमारे पास दो साल से ज्यादा का समय है. कोहली और रोहित दोनों तब तक 40 के आसपास होंगे, इसलिए इस बड़े आयोजन के लिए एक स्पष्ट योजना होनी चाहिए. हमने पिछली बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. समय रहते हमें कुछ युवाओं को भी आजमाना होगा.

Advertisement
रोहित और कोहली से होंगे सवाल

BCCI सूत्र के मुताबिक बोर्ड अगले दो साल में टीम तैयार करना चाहता है. उन्होंने कहा,

देखिए, कोहली और रोहित दोनों ने टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल किया है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई उन पर सवाल उठाए, लेकिन अगले वनडे साइकल से पहले उनके भविष्य को लेकर बातचीत जरूर होगी. ताकि पता चल सके कि वो मेंटली और फिजिकली तौर पर कहां खड़े हैं. उनका भविष्य उसी पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें- 3 मैचों में सिर्फ एक पचासा, फिर भी साई सुदर्शन और करुण नायर के बचाव में आए पुजारा

Advertisement
रोहित ने संन्यास पर दिया था ये बयान

 रोहित शर्मा ने इससे पहले ICC से खास बातचीत में बताया था कि उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर विकल्प खुले रखे हैं. उन्होंने बताया,

अभी ये कहना बहुत कठिन है, लेकिन मैंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं. मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल पाता हूं. मैं वास्तव में 2027 की बात नहीं कर सकता, क्योंकि वो बहुत दूर है. लेकिन मैंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

कब एक्शन में दिखेंगे रोहित और कोहली

रोहित और कोहली पिछली बार IPL में एक्शन में नजर आए थे. पहले शेड्यूल के मुताबिक अगस्त में बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज होनी थी, जिसमें इन दोनों की वापसी होनी थी. हालांकि ये सीरीज राजनीतिक तनाव के कारण स्थगित हो चुकी है. भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. वहीं नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. ये दोनों ही सीरीज रोहित और कोहली के लिए काफी अहम होगी.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement