The Lallantop
Logo

उमरान मलिक की 150kmph वाली गेंदबाजी देख जनता ने तो बाकी बोलर्स की मौज ही ले ली

न्यूज़ीलैंड ने इंडिया को सात विकेट से हराया.

Advertisement

उमरान मलिक. इंडिया के सबसे तेज़ पेसर. उमरान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार बोलिंग भी की. हालांकि मैच ख़त्म होते-होते तक इस युवा पेसर के स्टैट्स उतने अच्छे नहीं बचे थे. इसकी वजह थी टॉम लैथम की शानदार बैटिंग. पर उमरान ने अपने करियर की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement