The Lallantop
Logo

‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ: मुंबई सिटी’ से एक्टिंग शुरू कर रहे हैं महेश भट्ट

उनकी एक्टिंग वाली ये पहली फिल्म है.

अभी-अभी महेश भट्ट के प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. अब एक महेश भट्ट की एक और फिल्म का ट्रेलर आया है. लेकिन महेश इसे प्रोड्यूस या डायरेक्ट नहीं कर रहे, वो इसमें एक्टिंग कर रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ: मुंबई सिटी’. मतलब जीवन का वो अंधेरा कोना, जो मुंबई में घटता है. किस बारे में होगी फिल्म की कहानी? कौन कौन काम कर रहा है? फिल्म का फील कैसा है? ये सब जानिए इस वीडियो में.