The Lallantop

सिर्फ बुमराह ही नहीं, शाहीन अफरीदी से भी बाबर आजम की खुन्नस सामने आई!

Babar Azam एक बार गंदे तरीके से ट्रोल किए जा रहे हैं. कारण है कि उन्होंने अपने बेस्ट टी-20 वर्ल्ड 11 में न ही विराट को रखा है. और न ही जसप्रीत बुमराह को. हालांकि, उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को रखा है.

Advertisement
post-main-image
PSL 2025 में बाबर आजम ने बनाया सबसे स्लोएस्ट 50 का रिकॉर्ड. (फोटो-PTI)

पाकिस्तानी क्र‍िकेटर बाबर आजम (Babar Azam) एक बार गंदे तरीके से ट्रोल किए जा रहे हैं. कारण है कि उन्होंने अपने बेस्ट टी-20 वर्ल्ड 11 में न ही विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है. और न ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को. हालांकि, उन्होंने अपनी टीम में दो इंडियन प्लेयर्स को रखा है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव. हालांकि, उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तानी पेस बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को भी नहीं रखा है. बाबर आजम ने ये स्क्वॉड जाल्मी टीवी के पॉडकास्ट के दौरान चुनी. दरअसल, बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बाबर 11 में कौन-कौन शामिल?

पहले बाबर आजम की वर्ल्ड 11 टीम पर एक नजर डालते हैं. बाबर की टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), मार्को येन्सन (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड).

ट्रोल्स ने क्या कहा?

बाबर 11 के जाल्मी टीवी पर आए इस पोडकास्ट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

जिंबू (बाबर) ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्क वुड को जसप्रीत बुमराह से आगे चुना है. बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मार्को यान्सन से पहले और ट्रेविस हेड से पहले लिप्सटिक (रिजवान).

ये भी पढ़ें : 'वो मशीन की तरह...', सायना ने सुनाई ओलंपिक्स में चाइनीज प्लेयर्स के खौफ की कहानी

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

Advertisement

बाबर आजम का क्रिकेट नॉलेज उनकी बैटिंग से भी खराब है.

सैम बिलिंग्स ने हाल ही में किया था ट्रोल 

हाल ही में इंग्लैंड के बैटर सैम बिलिंग्स ने बाबर आजम को ट्रोल किया था. बिलिंग्स ने PSL 2025 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया. वहीं, बाबर ने 47 गेंदों में सबसे धीमा अर्धशतक बनाया. लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले बिलिंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ ये किया था. ​​दूसरी ओर, बाबर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. दोनों खिलाड़ियों के ऑपोजिट रिकॉर्ड को इंस्टाग्राम पर एक क्रिकेट पेज ने पोस्ट किया, जिसे बिलिंग्स ने शेयर कर दिया था.

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?

Advertisement