The Lallantop

अय्यर को बेहतरीन कप्तानी का श्रेय नहीं मिलने पर भड़के गावस्कर, गंभीर को भी लपेट लिया!

Sunil Gavaskar ने Shreyas Iyer के लीडरशिप क्वालिटी की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने KKR की जीत का श्रेय अय्यर को नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है.

post-main-image
श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने करोड़ो रुपए खर्च किए. (Photo- PTI)

IPL 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम मौजूदा सीजन से बाहर हो चुकी है. KKR ने इस सीजन से पहले अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर दिया था. अय्यर अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं और यह टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने करीब है. दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अय्यर के लीडरशिप क्वालिटी की तारीफ की है. 

गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा कि KKR की सफलता में भी श्रेयस अय्यर का हाथ था, लेकिन सारा श्रेय किसी और को गया. गावस्कर ने नाम लिए बिना ही गौतम गंभीर पर निशाना साधा जो कि उस समय टीम के मेंटॉर थे. KKR की जीत का श्रेय काफी हद तक गंभीर के ही खाते में गया था. गावस्कर ने इसे गलत बताते हुए कहा,

पिछले सीजन में आईपीएल की जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को नहीं मिला. सारी तारीफ किसी और को दी गई.  कप्तान ही होता है, जो बीच में जो कुछ भी हो रहा है उसमें प्रमुख भूमिका निभाता है, न कि डगआउट में बैठा कोई इंसान. देखिए, इस साल उन्हें श्रेय मिल रहा है. कोई भी रिकी पॉन्टिंग को सारा श्रेय नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया से डरे ब्रैंडन मैकुलम? सीरीज से पहले ही दो लोगों की नौकरी खा गए

अय्यर ने KKR को 2024 में अपने तीसरे IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कप्तानी करते हुए बल्ले से भी अहम योगदान दिया. उन्होंने पिछले सीजन में 14 पारियों में 39 की औसत और दो फिफ्टी की मदद से 351 रन बनाए. 

पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ के करीब

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. वह टीम के कप्तान बने और शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में आए ब्रेक से पहले पंजाब किंग्स 11 मैचों खेले थे. इसमें से उन्होंने सात में जीत हासिल की. उनका एक मैच बेनतीजा रहा जिसके बाद उनके 15 अंक हैं. पॉइंट्स टेबल फिलहाल तीसरे स्थान पर है.

वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स