The Lallantop
Logo

T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद लोग प्रफुल्ल बिल्लोरे को 'बेस्ट प्लेयर' कहने लगे

Team India के T20 World Cup का खिताब जीतने के बाद MBA Chaiwala यानी Praful Billore का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उनको बेस्ट प्लेयर का खिताब भी देते नजर आ रहे हैं.

अपनी पसंदीदा टीम की जीत के लिए लोग तरह-तरह के टोटके करते नजर आते हैं. कई लोग इस बात को मानकर टीवी पर मैच नहीं भी देखते. इन बातों की हवा इसलिए भी मिलती है, काहे कि पिछले 11 सालों से टीम इंडिया कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. ऐसा ही कुछ हुआ MBA चाय वाला यानी प्रफुल्ल बिल्लोरे (MBA Chaiwala AKA Praful Billore) के साथ. सोशल मीडिया पर अक्सर MBA चायवाला पर ऐसे मीम्स बनते हैं कि वो ‘पनौती’ हैं. लेकिन प्रफुल्ल ने लोगों की इस नफरत को बड़े अनोखे तरीके से प्यार में बदल लिया. वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट.