बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में लौटने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है. उनका का कहना है कि RJD पार्टी में वापस जाने के बजाय वो मौत को चुनेंगे. बता दें कि लालू यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप RJD से 6 सालों के लिए निकाल दिया था.
'मरना कबूल है, उस पार्टी में दोबारा नहीं जाएंगे...', तेजप्रताप ने RJD में वापसी का सवाल ही नकार दिया
Tej Pratap Yadav ने Tejashwi Yadav पर बिना नाम लिए तंज कसा है.


मीडिया से बात करते हुए, जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष यादव ने कहा,
हम मरना कबूल करेंगे. लेकिन उस पार्टी में दोबारा नहीं जाएंगे. हमारी अपनी पार्टी (JJD) है, उसी को आगे बढ़ाएंगे.
तेजप्रताप से पूछा गया कि अगर कोई बड़ा पोस्ट दे दिया गया, तब? जवाब में उन्होंने कहा, ‘हम पोस्ट और कुर्सी के लोभी या लालची नहीं हैं. हमारे अंदर कोई लालच नहीं है.’ उन्होंने इशारों-इशारों में बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. बोले,
जिसको अपना लालचीपन दिखाना हो, वो मुख्यमंत्री बने, मंत्री बने. हम लोभी और लालची नहीं हैं. हम अपने स्वाभिमान और सिद्धांत के पक्के लोग हैं.
RJD से निकाले जाने के बाद, तेजप्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली है और महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. यहीं से उन्होंने 2015 में चुनावी शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी दिवंगत दादी मरीचिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा, ‘बेशक, उन्हीं के आशीर्वाद से मेरे पिता राजनीति में आगे बढ़े.’
ये पूछे जाने पर कि क्या तेज प्रताप ने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया, उन्होंने कहा,
Tejashwi Yadav के CM उम्मीदवार बनने परहमने कुछ समय से बात नहीं की है. लेकिन मुझे पता है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है.
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा,
तरह-तरह की घोषणाएं करना नेताओं की आदत है. लेकिन सत्ता उसे ही मिलती है, जिस पर जनता का आशीर्वाद होता है. सब कुछ वोटर्स के मूड पर निर्भर करता है. आगे क्या होता है, ये तो समय ही बताएगा. अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, तो मुझे क्या करना चाहिए? महुआ में मुझे कोई चुनौती नहीं है. मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता. हमारा एजेंडा सिर्फ बिहार के लिए काम करना है.
बता दें कि बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
वीडियो: तेज प्रताप यादव जा रहे कोर्ट, परिवार और करियर खराब करने वालों पर करेंगे केस















.webp)
.webp)



