The Lallantop

रोहित ने एडिलेड में तोड़े रिकॉर्ड्स, गांगुली-गिलक्रिस्ट से निकले आगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने एडिलेड में शानदार बैटिंग करते हुए 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. इनमें Sourav Ganguly, Adam Gilchrist के भी रिकॉर्ड्स शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने एडिलेड में 73 रनों की शानदार पारी खेली. (फोटो-AP)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एडिलेड में इतिहास रच दिया. अब वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. इस मैच से पहले मुंबई के इस प्लेयर को ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 46 रनों की जरूरत थी. पहले ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के नाम था. गांगुली ने वनडे में 11221 रन बनाए हैं. रोहित ने एडिलेड में चल रहे मैच के 21वें ओवर में एडम जांपा की बॉल पर चौका लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एडिलेड में 73 रन बनाए. इसी के साथ अब वनडे क्र‍िकेट में उनके नाम 11249 रन हो गए हैं. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रोहित को डीप स्कवायर लेग पर हेजलवुड के हाथों कैच कराया. रोहित शॉर्ट बॉल पर अपनी फेवरिट पुल शॉट पर छक्का लगाने की कोश‍िश में आउट हो गए.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित टॉप 3 में शामिल हुए 

टीम इंडिया के एक और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2007 के बीच कुल 308 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 297 इनिंग्स में उनके नाम 11221 रन हैं. वहीं, रोहित शर्मा के लिए ये 275वां वनडे मैच था. अब वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन बैटर्स की लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही रोहित शर्मा से आगे हैं. तेंदुलकर के नाम जहां 18426 वनडे रन हैं, विराट ने इस फॉर्मेट में अब तक 14181 रन बनाए हैं.

वनडे में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन

Advertisement

प्लेयर, मैच, रन, सर्वोच्च स्कोर, 50/100
सचिन तेंदुलकर, 463, 18426, 200*, 49/96
विराट कोहली, 304*, 14181, 183, 51/74
रोहित शर्मा, 275*, 11249, 264, 32/59
सौरव गांगुली, 308, 11221, 183, 22/71
राहुल द्रविड़, 340, 10768, 153, 12/82

ये भी पढ़ें : दो मैच, दो जीरो! विराट 'आउट ऑफ फॉर्म'? बार्टलेट ने ज़िंदगी बदल दी, हालात बदल दिए

Advertisement
गांगुली का एक और रिकॉर्ड तोड़ा 

रोहित शर्मा ने इस मैच में गांगुली का सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ा. उन्होंने उनके सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले गांगुली के बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. रोहित सीरीज के पहले मैच में पर्थ में सिर्फ 8 रन बना सके थे. तब वो ये रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन से चूक गए थे. इस मैच के पहले ही ओवर में सिंगल लेते रोहित ने गांगुली का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अब रोहित के बतौर ओपनर वनडे में 9219 रन हो गए हैं. वहीं, गांगुली के नाम बतौर ओपनर  9146 रन हैं. रोहित ने इस लिस्ट में एडम गिलक्र‍िस्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. यानी अब रोहित इस लिस्ट में दुनिया के नंबर 4 बैटर हो गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और क्र‍िस गेल हैं.

बतौर ओपनर दुनिया में सबसे ज्यादा रन

प्लेयर, टीम, मैच, रन
सचिन तेंदुलकर, भारत,  344, 15310
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका, 388, 12740
क्र‍िस गेल,  वेस्टइं‍डीज, 280, 10179
रोहित शर्मा,  भारत,  188*, 9219
एडम गिलक्र‍ि‍स्ट, ऑस्ट्रेलिया, 260, 9200
सौरव गांगुली, भारत,  242, 9146 

ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के ख‍िलाफ 1000 वनडे रन

इसी के साथ रोहित ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबलों में रोहित ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले पहले इंडियन बैटर बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क के ख‍िलाफ तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया. एडिलेड में चल रहा ये मुकाबला रोहित का ऑस्ट्रेलिया में 21वां वनडे मैच है. रोहित के बाद इस लिस्ट में उनके बाद विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे ज्यादा रन

प्लेयर, टीम, मैच, रन, बेस्ट स्कोर, औसत, 100/50, 4/6
रोहित शर्मा, भारत, 21*, 1071, 171*, 55.77, 4/3, 80/31
विराट कोहली, भारत, 20*, 802, 117 44.55, 3/4, 60/9
सचिन तेंदुलकर, भारत, 25, 740, 117*, 30.83, 1/5, 64/1
एमएस धोनी, भारत, 21, 684, 87*, 45.60, 0/5, 32/12
स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया, 11, 683, 149, 68.30, 4/1, 69/13

मैच में क्या हुआ? 

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का टारगेट दिया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाकर टीम को शुरुआती झटके के बाद संभाला. लेकिन, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. अक्षर पटेल ने भी 44 रन बनाए, पर छक्का लगाने के प्रयास में वह लॉन्ग ऑफ पर स्टार्क को कैच थमा बैठे. सामने की बाउंड्री 80 मीटर की थी. इस कारण 6.5 फीट के स्टार्क ने अच्छे शॉट को भी शानदार कैच में बदल दिया. विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके. वहीं, कप्तान गिल 9, नीतीश रेड्डी 8, केएल राहुल 11 और वॉश‍ि‍ंगटन सुंदर 12 रन बनाकर आउट हो गए. टीम ने 45 ओवर में ही 226 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद अर्शदीप और हर्ष‍ित राणा ने 9वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 37 रनों की पार्टनरश‍िप टीम को 260 के पार पहुंचाया.

वीडियो: रोहित शर्मा के पॉपकॉर्न खाने से अभिषेक नायर परेशान क्यों हुए?

Advertisement