The Lallantop

मिथिलांचल का सम्मान 'पाग' होता क्या है, जिसके अपमान के आरोप में मैथिली ठाकुर घिर गईं?

मैथिली का प्रचार करने आईंं बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया कि डैमेज कंट्रोल के बजाए मामला और बढ़ गया.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी विधायक केतकी सिंह और मैथिली ठाकुर पर पाग के अपमान का आरोप. (फोटो- सोशल मीडिया)

बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अलीनगर सीट से उम्मीदवार और गायिका मैथिली ठाकुर पर मिथिला के अपमान का आरोप लगा है. सवालों के घेरे में मैथिली के प्रचार के लिए पहुंचीं उत्तर प्रदेश की BJP विधायक केतकी सिंह भी आई हैं. इनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिय वायरल हैं. भारी आलोचना के बाद, दोनों की तरफ से सफाइयां भी सामने आई हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
‘पाग में मखाना रखकर खाया’

दो वीडियो हैं. पहले वीडियो में मैथिली ठाकुर एक गाड़ी के अंदर पाग में रखकर मखाने खाती नजर आ रही हैं. वही पाग, जिसे मिथिला के लोग संस्कृति और सम्मान का प्रतीक मानते हैं. कहा जाता है कि मिथिला में 'पाग गिरना' मतलब इज्जत गंवाना'.

मैथिली का ये वीडियो नामांकन के कुछ दिन बाद का बताया जा रहा है. 17 अक्टूबर को मैथिली ने दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के वक्त भी मैथिली के सिर पर पाग था. फिर एक वीडियो आया कि मैथिली पाग में मखाने रखकर खा रही थीं. जैसे ही मैथिली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर नाराजगी जताते हुए लिखा,

Advertisement

मिथिला की शान को मैथिली ठाकुर ने थाली बना दिया है. मिथिला का ये अपमान नहीं सहेगा अलीनगर.

जब इसे लेकर लेकर मैथिली ठाकुर से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे लेकर माफी मांगी. आजतक से जुड़े प्रहलाद कुमार की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा,

मेरा मकसद पाग का अपमान करना नहीं था. बल्कि समय और परिस्थितियां ऐसी थीं कि वो अपने आप हो गया. अगर किसी को इससे ठेस पहुचीं, तो मैं दिल से माफी मांगती हूं.

Advertisement

मैथिली ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा चुनाव प्रचार के दौरान जब वो लौट रही थीं, तो महिलाओं ने उन्हें मखाना दिया. लेकिन जब वो मखाना गिरने लगा, तो उन्होंने मखाना को पाग में डाल दिया.

‘पाग को फेंक दिया’

इसके साथ एक और वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में बलिया जिले के बांसडीह से BJP विधायक केतकी सिंह नजर आ रही हैं. 22 अक्टूबर को दरभंगा के अलीनगर में NDA कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर केतकी सिंह वहां पहुंची थीं. उनका स्वागत मिथिला के पाग से किया गया था.

इस दौरान आरोप लगे कि केतकी सिंह ने पाग फेंक दिया. हालांकि, वीडियो में नजर आया कि उन्होंने हाथ झटककर पाग टेबल पर रख दी. लेकिन उन्होंने पाग को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे सोशल मीडिया पर उनका विरोध शुरू हो गया. केतकी सिंह ने कहा, ‘हम यहां आए तो आप लोगों ने पाग से हमारा स्वागत किया. लेकिन ये पाग मिथिला का सम्मान नहीं है.’ उन्होंने मैथिली ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'मिथिला का सम्मान तो ये है'. विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा,

आलोचना के बाद, केतकी सिंह ने इसपर सफाई दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

पाग को भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लोग सम्मान से देखते हैं. ऐसे में इसका अपमान करने के बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकती. कल कहा था कि ये जो पाग है, जिसे हमने सिर पर पहना है, उसका सम्मान है. लेकिन समाज में जो हर घर में बेटियां हैं, उन बेटियों का भी उतना ही सम्मान किया जाना चाहिए. हमें मैथिली बेटी का भी सम्मान करना चाहिए. 

पाग क्या होता है?

पाग एक तरह की पगड़ी होती है. इसे पहनना मिथिलांचल में गरिमा और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. पुरुष इस पाग को खास मौकों, धार्मिक कार्यों और सामाजिक आयोजनों में पहनते हैं. कहा जाता है कि पाग न सिर्फ सिर की शोभा बढ़ाता है. बल्कि ये बताता है कि पहनने वाला व्यक्ति अपनी जड़ों और संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ है.

वीडियो: 'पाग नहीं मैथिली मिथिला का सम्मान...' बीजेपी विधायक केतकी सिंह के वीडियो पर बवाल

Advertisement