The Lallantop

'उसे इंडिया-ए की जरूरत नहीं', अब सरफराज को मिला अपने कप्तान का साथ

सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. इसके बावजूद मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर को सरफराज पर भरोसा है.

Advertisement
post-main-image
सरफराज खान को पिछले साल के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. (Photo-PTI)

BCCI ने हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हुआ. जबसे यह ऐलान हुआ है तभी से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम सोशल मीडिया पर घूम रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर सरफराज खान को इस टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है. मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने इसका जवाब दिया है. उनकी मानें तो सरफराज खान को इंडिया एक टीम की जरूरत ही नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सरफराज को नहीं इंडिया ए की जरूरत

शार्दुल ठाकुर को लगता है कि सरफराज खान को टीम इंडिया में सलेक्शन के लिए इंडिया ए की जरूरत नहीं है. उन्होंने मीडिया से कहा,

आजकल, इंडिया ए टीम उन लड़कों पर ध्यान देती है जिन्हें वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं. सरफराज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया ए के किसी मैच की ज़रूरत नहीं है. अगर वह फिर से रन बनाने लगे, तो वह सीधे टेस्ट सीरीज़ भी खेल सकते हैं. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले, उन्होंने चोटिल होने से पहले बुची बाबू ट्रॉफी में दो-तीन शतक लगाए थे.

Advertisement
शार्दुल ठाकुर को सरफराज पर भरोसा

सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. इसके बावजूद उन्हें सरफराज पर भरोसा है. शार्दुल ने कहा,

पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वापसी करते हुए, उन्होंने 40 (42) रन की शानदार पारी खेली थी. रन आउट होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन उनके लिए, मुझे नहीं लगता कि इंडिया ए के साथ खेलना ज़रूरी है. वह एक सीनियर खिलाड़ी हैं और जब भी हम उन्हें 22 गज की पिच पर मैदान पर उतारते हैं, तो वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़ें- पैरवी तो सब कर रहे, पर क्या अगले वनडे में कुलदीप को जगह देंगे गंभीर? 

Advertisement

सरफराज खान की जमकर तारीफ करते हुए शार्दुल ने कहा, 

उनके 200-250 के बड़े स्कोर हैं और ये पारियां तब आई हैं जब टीम पारी की शुरुआत में ही दो या तीन रन पीछे थी. दबाव में इस तरह की पारी खेलने के लिए, आपके अंदर कुछ खास होना ज़रूरी है. वह उन ख़ास खिलाड़ियों में से एक हैं जो कभी निराश नहीं करते और बड़े स्कोर बनाते हैं. वह सालों से ऐसा करते आ रहे हैं. चाहे वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करें, मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

सरफराज ने 2023-24 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था. पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे, लेकिन तब से उन्हें टेस्ट टीम में नजरअंदाज किया गया है.

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement