भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को काफी समय से ट्रोल किया जा रहा है. टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. क्रिस श्रीकांत जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को लगता है कि राणा को टीम में जगह इसलिए मिली है क्योंकि वह हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी हैं. अब गंभीर के साथी रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी राणा की प्रतिभा पर सवाल उठा दिए हैं. उन्हें नहीं लगता है कि राणा मोहम्मद सिराज या फिर जसप्रीत बुमराह जैसे हैं.
'उसमें नहीं बुमराह-सिराज वाली बात नहीं...', गंभीर के 'फेवरेट' पर उनके दोस्त ने ही उठा दिया सवाल
IPL में, हर्षित राणा ने 34 मैचों और 32 पारियों में 40 विकेट लिए हैं. वनडे अंतर्राष्ट्रीय में, हर्षित राणा ने 5 मैचों और 5 पारियों में कुल 10 विकेट लिए हैं.
.webp?width=360)

मोहम्मद कैफ ने पिछले काफी समय से हर्षित को फॉलो किया है. वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हर्षित की ताकत क्या है. अपने यूट्यूब चैनल पर हर्षित की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा,
मैं हर्षित राणा को काफ़ी फ़ॉलो कर रहा हूं, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी में दम नहीं है. ऐसा नहीं है कि उनकी आउटस्विंगर या इनस्विंगर मज़बूत है. जब हम सिराज या बुमराह की बात करते हैं, तो उनकी अपनी खूबियां होती हैं, जैसे उनकी यॉर्कर, तेज़ गति या धीमी गेंदें. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि हर्षित राणा की ताकत क्या है. ऐसा नहीं है कि वो 140 से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हैं. राणा या रेड्डी में से किसी एक को खिलाओ, क्योंकि दोनों एक साथ नहीं खेल सकते. कुलदीप यादव को बाहर बैठाना साफ़ अन्याय है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, मंजूरी के बावजूद किया इनकार
कैफ को लगता है कि हर्षित में वह काबिलियत नहीं है कि वो धीमे खेल रहे बल्लेबाज को आउट कर पाए. कैफ ने कहा,
जब आवश्यक दर 9 या 10 रन प्रति ओवर होती है, तो हर्षित राणा प्रभावी होते हैं क्योंकि उनकी ताकत गति में बदलाव है. लेकिन जब बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट की तरह खेल रहे हों, जब आवश्यक दर लगभग 5 या 6 रन प्रति ओवर हो, तो गेंदबाज को तीसरे गियर में खेलते हुए बल्लेबाज को चकमा देने के लिए और अधिक कौशल दिखाना होगा.
कुछ समय पहले हर्षित राणा के चयन को लेकर काफी सवाल उठे थे. सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई. ट्रोलिंग इतनी ज्यादा थी कि खुद गौतम गंभीर को इस बारे में बयान देना पड़ा था. उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा,
हर्षित राणा का करियरयह थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं. हर्षित के पिता पूर्व अध्यक्ष नहीं हैं. किसी व्यक्ति को निशाना बनाना उचित नहीं है. हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना बिल्कुल सही नहीं है और सोचिए कि उसकी मानसिकता कैसी होगी. किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा और यह स्वीकार्य नहीं है. हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि भारतीय क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करे.
हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के कोच बनने के बाद से दो टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हर्षित राणा ने 2 मैचों और 3 पारियों में कुल 4 विकेट लिए हैं. वनडे अंतर्राष्ट्रीय में, हर्षित राणा ने 5 मैचों और 5 पारियों में कुल 10 विकेट लिए हैं. टी20 करियर पर नजर डालें तो गेंदबाज़ ने 1 मैच और 1 पारी में कुल 3 विकेट लिए हैं. IPL में, हर्षित राणा ने 34 मैचों और 32 पारियों में 40 विकेट लिए हैं.
वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?











.webp)
.webp)
.webp)

.webp)



