भारत ICC का कोई टूर्नामेंट क्यों नहीं जीत पा रहा है इस सवाल पर मशहूर कमेंटेटर सुशील दोषी ने कहा कि हम भले ही 2013 से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाये हैं. लेकिन हमने विदेशो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत में हम 10 मैच जीते लेकिन फाइनल हार गये. दुख तो हुआ लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि उस दिन हमारी टीम बेहतर थी और हम हार गयें. क्योंकि फाइनल एग्जाम में हम ये थोड़े ये कहते हैं कि हम तिमाही और छमाही एग्जाम में बेहतर थे. फाइनल एग्जाम फाइनल एग्जाम होता है. उसके प्रेशर अलग होते हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसकी आदत है वो जीत गया.
सुशील दोषी ने भारत के ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाने का राज बता दिया!
लल्लनटॉप के बैठकी में इस बार के मेहमान थे देश के मशहूर हिंदी कमेंटेटर सुशील दोषी. एक सवाल के जवाब में सुशील दोषी ने भारत के ICC ट्रॉफी न जीत पाने के कारणों पर विस्तार से बात की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement