The Lallantop

अबॉर्शन के लिए तैयार नहीं हुई प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर लाश लाइब्रेरी में गाड़ दी

Siddharthnagar Womans Body: पुलिस ने बताया कि मजदूरी के दौरान नींबू मांझी प्रेग्नेंट हो गई थी. वो कह रही थी कि बच्चा शिव बालक है. लेकिन शिव को शक था कि ये बच्चा उसका नहीं है. इस बात को लेकर 29 जुलाई की रात दोनों की बहस हुई.

Advertisement
post-main-image
आरोपी की पहचान शिव बालक के रूप में हुई है. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले के ‘लाइब्रेरी हत्याकांड’ को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि 27 साल की शादीशुदा महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. महिला आरोपी के लिए बिहार में अपने पति और परिवार वालों को छोड़कर यूपी आ गई थी.

Advertisement

युवती की पहचान 27 साल की नींबू मांझी के रूप में हुई है. वो और उसका कथित प्रेमी शिव बालक, दोनों बिहार के पूर्वी चम्पारन के रहने वाले थे. नींबू मांझी अपने पति और परिवार को कई महीने पहले छोड़ चुकी थी. बताया गया कि वो सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में अपने प्रेमी शिव बालक के साथ निर्माणाधीन लाइब्रेरी में मजदूरी करती थी.

सोमवार, 4 अगस्त की सुबह निर्माणाधीन लाइब्रेरी में बदबू आने के बाद पुलिस टीम ने उस जगह खुदाई की. तब पुलिस को महिला का चादर से लिपटा हुआ शव मिला.

Advertisement

आजतक से जुड़े अनिल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मजदूरी के दौरान नींबू मांझी प्रेग्नेंट हो गई थी. वो कह रही थी कि बच्चा शिव बालक है. लेकिन शिव को शक था कि ये बच्चा उसका नहीं है. इस बात को लेकर 29 जुलाई की रात दोनों की बहस हुई. शिव बालक चाहता था कि नींबू मांझी अबॉर्शन (गर्भपात) करा दे. लेकिन नींबू माझी इसके लिए तैयार नहीं थी.

ऐसे में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि शिव बालक ने नींबू माझी की हत्या कर दी. इसके बाद शिव बालक ने उसके शव को एक चादर में बांधकर वहीं दफना दिया. अगली सुबह यानी 30 जुलाई को शिव बालक वहां से निकल गया. उसने अपने साथियों से कहा कि वो और नींबू मांझी कहीं और मजदूरी करने जा रहे हैं.

लेकिन कुछ दिनों बाद स्थानीय लोगों को उस जगह से बदबू आने लगी. ऐसे में पुलिस को बुलाकर वहां खुदाई करवाई गई. अंदर से नींबू मांझी का शव बरामद हुआ.

Advertisement

सिद्धार्थनगर के एसपी अभिषेक महाजन ने बताया कि सूरतगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी शिव बालक को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है. आरोपी की शादी नहीं हुई है. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम भी करा लिया है. उसकी मौत अंदरूनी चोट से हुई है. उसके पेट में बच्चा होने की पुष्टि भी हुई है.

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement