The Lallantop
Logo

कहानी रॉबिन सिंह की, जिसकी सबसे अच्छी इनिंग्स किसी और बैट्समैन के शोर में दब गई

फील्डिंग के मामले में ये आदमी कैफ-युवराज का ताऊ था.

Advertisement
रॉबिन सिंह. 14 सितंबर 1963 को त्रिनिदाद में पैदा हुआ. रॉबिन सिंह और सावित्री सिंह के पुरखे पिछले 150 साल से वेस्ट इंडीज़ में रह रहे थे. रॉबिन का क्रिकेट त्रिनिदाद में शुरू हुआ. टिपिकल वेस्ट इन्डियन माहौल में रहते हुए उसके क्रिकेट में वो वेस्ट इन्डियन बेबाकी दिखती थी. 19 साल की उमर में मद्रास आ गया. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास में एडमीशन ले लिया. इकोनॉमिक्स की डिग्री पा ली. यहीं साथ ही क्रिकेट भी शुरू कर दिया. शुरू क्या, दोबारा चालू कर दिया. तबसे चेन्नई ही रॉबिन का घर है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement