The Lallantop
Logo

शुभमन गिल ने लिया कैच, फिर भी आउट होने से क्यों बचने वाले थे ट्रैविस हेड?

Champions Trophy: IND vs AUS मैच में Travis Head ने 39 रन की पारी खेल Shubman Gill को अपना कैच थमा दिया.

Advertisement

Travis Head. टीम इंडिया के सबसे बड़े सिरदर्द. Champions Trophy के सेमीफाइनल में हेड टीम इंडिया को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए. उन्होंने 39 रन की पारी खेल Shubman Gill को अपना कैच थमा दिया. गिल ने लॉन्ग ऑफ पर भागते हुए हेड का एक शानदार कैच लपका. गिल को अंपायर से वॉर्निंग तक मिली. ऑस्ट्रेलियन इनिंग का नौवां ओवर वरुण चक्रवर्ती डालने आए. ओवर की दूसरी ही गेंद पर हेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए. गेंद लंबी जाने के बजाय हवा में चली गई. जिसे शानदार तरीके से गिल ने लपक लिया. और ट्रेविस हेड को पवेलियन लौटना पड़ा. देखें वीडियो.   
 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement