ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गजों को ‘पोएटिक जस्टिस’ मिला है. क्रिकेट सबसे बड़ा लेवलर है. ये हमने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखा है. लेकिन, कहते हैं अंत भला तो सब भला. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे सीरीज का जैसा अंत किया है भारतीय फैंस की निराशा जरूर दूर हुई होगी. 7 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी ने क्या दोनों के क्लास में कोई फर्क डाला है? इसका जवाब हमें सिडनी में मिल गया. दोनों ही प्लेयर ने बैट से अपना जवाब दे दिया है. दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट ने 168 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर सिडनी में टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई. इस दौरान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. इसके बाद दोनों ने जिस तरह दर्शकों का धन्यवाद किया वो उसी पोएटिक जस्टिस का प्रमाण है, जहां दोनों ही प्लेयर्स ने आकर वनडे में रूल किया है. दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद क्या बोला, जानने के लिए देखें वीडियो.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में ‘रो-को’ ने ऐसा क्या कहा कि सुनकर इमोशनल हो जाएंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद क्या बोला, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















