The Lallantop

ट्रंप मैच के बीच एक विज्ञापन देख भड़क गए, बोले- 'अब कनाडा पर 10% टैरिफ और लगेगा'

Trump On Canada Ad: इस विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का प्रयोग करके ट्रंप पर निशाना साधा गया था. यह ऐड कनाडा सरकार द्वारा चलाया गया था. ऐड देखते ही ट्रंप बुरी तरह भड़क गए.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप (दाएं) कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (बाएं). (फोटो- इंडिया टुडे)

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 24 अक्टूबर को उस समय होश फाख्ता रह गए जब उनकी नजर टीवी पर चल रहे बेसबॉल मैच के बीच आने वाले एक ऐड (विज्ञापन) पर पड़ी. इस ऐड में टैरिफ के लिए ट्रंप की आलोचना की गई थी. ऐड में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का प्रयोग करके ट्रंप पर निशाना साधा गया था. यह ऐड कनाडा सरकार द्वारा चलाया गया था. ऐड देखते ही ट्रंप बुरी तरह भड़क गए. उन्हें यह इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने कनाडा पर और 10 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया. इतना ही नहीं, व्यापार समझौते पर बातचीत को पूरी तरह बंद करने तक का ऐलान कर दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रंप ने क्या कहा?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन आइकन रोनाल्ड रीगन से जुड़ा यह ऐड शुक्रवार 24 अक्टूबर को मेजर लीग बेसबॉल की वर्ल्ड सीरीज के गेम 1 के दौरान प्रसारित हुआ. वीडियो ऐड वह चेतावनी दे रहे थे कि टैरिफ से व्यापार युद्ध और आर्थिक कठिनाई हो सकती है. ट्रंप का कहना है कि यह ऐड गुमराह करने वाला है. इसे लेकर उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 

“तथ्यों को गंभीर रूप से गलत तरीके से पेश करने के कारण मैं कनाडा पर टैरिफ में 10% की बढ़ोतरी कर रहा हूं. अभी जो वे टैरिफ दे रहे हैं, यह उसके ऊपर होगा.”

Advertisement
Trump Truth Social
ट्रंप का पोस्ट

डॉनल्ड ट्रंप ने रीगन के भाषण में हेरफेर करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने रीगन फाउंडेशन का हवाला देते हुए लिखा, 

“राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के चुनिंदा ऑडियो और वीडियो का इस्तेमाल करके एक विज्ञापन अभियान बनाया है. लेकिन ऐड में राष्ट्रपति के रेडियो संबोधन को गलत तरीके से पेश किया गया है. ऐड चलाने वालों ने उनकी टिप्पणियों का इस्तेमाल करने और उसे ऐडिट करने के लिए न तो अनुमति मांगी और न ही उन्हें दी गई.”

उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा कि रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन और इंस्टीट्यूट इस मामले में अपने कानूनी विकल्प तलाश रहा है. कनाडा को लगता है कि अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट उन टैरिफ पर उनकी मदद करेगा जिनका उपयोग वे वर्षों से अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. लेकिन उसे यह पता होना चाहिए कि अमेरिका कनाडा के भारी टैरिफ से अपना बचाव कर सकता है.

Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि रोनाल्ड रीगन को नेशनल सिक्योरिटी और इकॉनमी के लिए टैरिफ बहुत पसंद थे. लेकिन कनाडा ऐसा नहीं मानता. इस ऐड को तुरंत हटाया जाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इसे चलने दिया, यह जानते हुए कि यह एक ‘फ्रॉड’ था. 

रोनाल्ड रीगन विज्ञापन क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक कैनेडियन पॉलिटिकल ऐड था. इसे ओंटारियो की प्रांतीय सरकार ने जारी किया था. इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की ऐडिटेड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की गई थी. 

ऐड में रीगन के 1987 के रेडियो भाषण के कुछ हिस्सों को मिलाकर यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि टैरिफ नुकसानदायक हैं. ऐड में रीगन कहते हैं, “जब कोई कहता है, चलो विदेशी इंपोर्ट पर टैरिफ लगाते हैं, तो ऐसा लगता है कि वे देशभक्ति वाला काम कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ थोड़े समय के लिए. लंबे समय में ऐसे ट्रेड बैरियर हर अमेरिकी मजदूर और कंज्यूमर को नुकसान पहुंचाते हैं.” 

यही बात थी जो ट्रंप को पसंद नहीं आई. ट्रंप ने टैरिफ तो बढ़ाया ही साथ में कनाडा के साथ व्यापार को लेकर बातचीत पूरी तरह बंद करने का भी ऐलान किया. दूसरी तरफ, कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को कहा कि कनाडा, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. वहीं अब कनाडा पर पहले से ही अमेरिका ने 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ था. ट्रंप के इस ऐलान के बाद अब कनाडा पर कुल टैरिफ 45 प्रतिशत हो गया है.

वीडियो: 'भारत से झगड़े' पर कनाडा के कारोबारी ने ट्रंप को क्या चेताया?

Advertisement