The Lallantop
Logo

सेंचुरी बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को निशाने पर लिया है!

रोहित शर्मा की लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी हुई है. कटक वनडे में उन्होंने बेहद आक्रमक अंदाज में खेलते हुए शतक जड़ा. रोहित के बल्ले से निकली इस पारी ने आलोचकों को भी शांत कर दिया.

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित ने रन का सूखा खत्म कर दिया है. इस मैच में उनके बल्ले से शानदार सेंचुरी निकली है. उनकी पारी की बदौलत भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त मिल चुकी है. मैच के बाद रोहित ने BCCI से बात की है. रोहित ने क्या कहा ? जानने के लिए वीडियो देखें.