The Lallantop
Logo

शेन वॉटसन की वो पारियां जिन्हें शायद ही कोई भूल सकता है

शेन वॉटसन की वो पारियां, जिन्होंने सबका दिल जीत लिया.

Advertisement

आईपीएल 2019 का फाइनल. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने–सामने. चेन्नई की तरफ से खेलते हुए वॉटसन तो रनआउट हो गए. मैच जिता नहीं पाए. फिर उनकी ये पारी क्यों खास है? दरअसल वॉटसन की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि यहां उन्होंने सिर्फ पसीना नहीं, खून भी बहाया था. वो भी असली में. और अगर आप क्रिकेट फॉलो करते होंगे तो आपने कभी ना कभी उनकी वो रक्तरंजित फोटो जरूर देखी होगी. वॉटसन के पैर से बहते खून से उनका लोवर भीग गया था, लेकिन वो रुके नहीं. आखिर तक लड़े. देखें वीडियो  

Advertisement

Advertisement
Advertisement