The Lallantop

स्टोक्स-जडेजा विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड को आईना दिखा दिया!

Team India ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ Manchester Test ड्रॉ कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसका फ्रस्ट्रेशन स्टोक्स पर साफ जाहिर हो रहा था. अब इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्टोक्स एंड कंपनी की जमकर क्लास लगाई है.

Advertisement
post-main-image
मैनचेस्टर टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच बेन स्टोक्स की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाई क्लास. (फोटो-PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे रोमांचक टेस्ट सीरीज के बीच अब इंग्ल‍िश टीम की मौज ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ले ली है. रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के बीच ड्रॉ का ऑफर ठुकराने के लिए हुए विवाद के बाद इंग्लिश कप्तान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर हैं. साथ ही इंग्ल‍िश टीम को भी उन्होंने ‘मोरल हिपोक्र‍िसी’ के लिए फटकार लगाई. उन्होंने स्टोक्स को नौटंकीबाज तक करार कर दिया.

Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट में जब 15 ओवर का खेल बचा था, स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर से ड्रॉ स्वीकार करने का ऑफर दिया. लेकिन दोनों इंडियन बैटर्स ने मना कर दिया. मानते भी कैसे एक 89 रन पर था, दूसरा 80 रन पर. दोनों सेंचुरी डिजर्व करते थे. इस फैसले पर स्टोक्स काफी नाराज हो गए. उन्होंने अपना गुस्सा न सिर्फ इन दोनों पर जाहिर किया, बल्कि विरोध के लिए हैरी ब्रूक की तरफ बॉल उछाल दी. ब्रूक ने भी मजाकिया अंदाज में बॉलिंग की. एक बॉल तो उन्होंने सिर्फ 37 मील प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी. इससे इंग्लैंड का फ्रस्ट्रेशन साफ जाहिर हो रहा था.

हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी की खूब जमकर क्लास लगाई है. फॉक्स क्र‍िकेट ने लिखा, 

Advertisement

भावना... कौन सी? इंग्लैंड ने बैज़बॉल के डबल स्टैंडर्ड को उजागर कर दिया. इंग्लैंड, एमसीसी की ओर से लिखे गए खेल के नियमों का बखान करता रहता है, लेकिन जब विरोधी टीम इंग्लैंड के ख‍ि‍लाफ उन्हीं नियमों का पालन करती है तो क्या हो जाता है? समय आ गया है कि 'स्पिरिट' को फिर से दिखाया जाए. कुछ समझ पैदा की जाए. ईमानदारी से खेलो, दिग्गज टीम!

ब्रिस्बेन टाइम्स ने एक लेख छापा जिसका शीर्षक था, 

इंग्लैंड इतनी शिकायत मत करो. ओल्ड ट्रैफर्ड में बस एक ही चीज़ शर्मनाक थी, वो थी आपकी बौखलाहट.

Advertisement

इसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया कि टेस्ट क्रिकेट का तथाकथ‍ित ‘सेवियर’ इंग्लैंड अब मनोरंजन से ज़्यादा रिजल्ट्स पर ध्यान केंद्रित करता दिख रहा है. कॉन्ट्राडिक्शन बढ़ते जा रहा है. 

ये भी पढ़ें : मांजरेकर ने स्टोक्स को बताया बिगड़ैल बच्चा, नासिर हुसैन भी हरकतों से हैरान

हेराल्ड सन ने अपने कड़े शब्दों वाले संपादकीय "इंग्लैंड के भयावह प्रदर्शन ने पूरे टेस्ट क्लासिक को बिगाड़ दिया" में अंग्रेजी टीम के "गैर-खेल भावना वाले" कंडक्ट और जडेजा तथा सुंदर के मैच बचाने वाले प्रयासों को स्वीकार करने से इनकार करने की आलोचना की.

कोड स्पोर्ट्स ने एक कदम और आगे बढ़कर इंग्लैंड को "एशेज दौरे से पहले पहचान के संकट" से जूझते हुए घोषित कर दिया. "नैतिक रूप से पाखंडी इंग्लैंड ने तय किया है कि सेंचुरी क्रिकेट विरोधी हैं." शीर्षक वाले लेख में जडेजा और सुंदर की ओर उनसे हाथ मिलाने से इनकार करने और इसके बजाय सेंचुरी पूरी करने पर इंग्लैंड के गुस्से का मज़ाक उड़ाया गया.

सीरीज बराबर करने का मौका

इंग्लैंड के ऑफर के बाद टीम इंडिया के दोनों बैटर्स को अपनी सेंचुरी पूरी करने में 15 मिनट लग गए. जडेजा ने जहां टेस्ट क्र‍िकेट में अपनी 5वीं सेंचुरी लगाई, सुंदर ने भी टेस्ट शतक का अपना खाता खोल लिया. वहीं, मुकाबले में ड्रॉ के साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब 5वें मुकाबले तक पहुंच गई है. 31 जुलाई से होने वाला ये मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाना है. भारतीय टीम चाहेगी कि‍ वो ये मुकाबला ड्रॉ कर सीरीज को बराबरी पर अंत करे.
 

वीडियो: रविंद्र जडेजा की तारीफों के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर ने खड़े किए सवाल!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement