हाल ही में हुए गलाटा राउंडटेबल इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने हिस्सा लिया था. रानी मुखर्जी के साथ-साथ वहां करण जौहर, तापसी पन्नू, संदीप रेड्डी वांगा और पृथ्वी कोनानुर जैसे लोग भी शामिल थे. राउंडटेबल पर फिल्म और आइडिया को लेकर बात चल रही थी. इस पर साउथ इंडियन डायरेक्टर पृथ्वी कोनानुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सब को ईरानी फ़िल्में देखनी चाहिए. पृथ्वी कोनानुर की इस बात पर रानी ने थोड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि इंडियन फ़िल्में ईरानी फिल्मों से बेहतर हैं. देखें वीडियो.
रानी मुखर्जी ने कहा, 'इंडियन फिल्में बेस्ट हैं', पब्लिक बोली- वर्ल्ड सिनेमा देखकर आइए
रानी मुखर्जी ने 12th Fail फिल्म की काफी तारीफ की. जब डायरेक्टर पृथ्वी कोनानुर ने किसी सवाल के जवाब में ये कहा कि सभी को ईरानी फ़िल्में देखनी चाहिए. उनकी इस बात पर रानी ने अपना पक्ष रखा, लेकिन इसको लेकर वो अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement