The Lallantop
Logo

राहुल गांधी मज़दूरों से मिलने गए, तो लोगों ने उन्हें उनके जूते के दाम बता दिए!

इसके पहले लोगों ने PM मोदी को उनके चश्मे के लिए ट्रोल किया था.

शनिवार माने 16 मई को राहुल गांधी सड़कों पर थे. दिल्ली के आश्रम में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों का हाल जानने निकले. बाद में वित्तमंत्री कहतीं मिलीं कि राहुल ने मजदूरों का समय खराब किया. कांग्रेस कहती मिली कि कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को कार से घर भेजा. फिर बारी आई सोशल मीडिया की. सोशल मीडिया में लोगों का ध्यान गया राहुल गांधी के जूतों पर. जूते का ब्रांड और कीमत सामने लाई गई. लोगों ने क्या कहा, वीडियो देखिए.