Podcast या फिर मॉडर्न रेडियो आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. पॉडकास्ट जिसमें कई अलग, नए और यूनीक फीचर्स हैं. लोग इसे अपने खाली समय में बड़े चाव से सुनते हैं. और भला सुने भी क्यों नहीं. कल्चर हो या फिर न्यूज़, एंटरटेनमेंट हो या एजुकेशन, पॉडकास्ट पर हर चीज मौजूद है. सबसे अच्छी बात ये कि पॉडकास्ट कोई वीडियो फॉर्मेट तो है नहीं, इसलिए अपना काम करते हुए भी सुना जा सकता है. हेडफोन लगाइए और शुरू हो जाइए. रही बात पॉडकास्ट के लिए कौन से ऐप्स आप के काम के हैं. वो हमसे जान लीजिए. देखें वीडियो.
पॉडकास्ट सुनने के लिए Spotify, गूगल पॉडकास्ट, खबरी, एंकर जैसी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं
पॉडकास्ट अपने रोजमर्रा के काम करते हुए भी सुना जा सकता है.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement