The Lallantop

डकेट को आउट कर रखा था कंधे पर हाथ, लेकिन कहा क्या ये आकाश दीप ने अब बताया

रोमांचक Oval Test के दौरान Akash Deep और Ben Duckett के बीच क्या बातें हुई थीं, इसका खुलासा खुद आकाश दीप ने कर दिया है. ये वही मुकाबला था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने Anderson-Tendulkar Trophy को ड्रॉ किया था.

Advertisement
post-main-image
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान आकाश दीप ने झटके थे 13 विकेट. (फोटो-AP)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में फिर साबित हो गया कि क्रिकेट का सबसे रोमांचक फॉर्मेट, टेस्ट ही है. वैसे भी जब भी टीम इंडिया इंग्लैंड दौरा करती है तो मैदान में गर्मी बढ़ जाती है. लेकिन, हाल ही में ड्रॉ हुई सीरीज़ का अंतिम मुकाबला सबसे रोमांचक था. इस डिसाइडिंग मैच में इंडियन टीम के युवा पेसर्स ने इंग्‍लिश बैटर्स के मुंह से जीत निकाल ली थी. मुकाबले के दौरान एक पल ऐसा भी था, जब इंग्लिश टीम बड़े आसानी से रन बना रही थी. इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) 'बैजबॉल' का जादू बिखेर रहे थे. उनका कॉन्फिडेंस इतना हाई था कि उन्होंने युवा पेसर आकाश दीप (Akash Deep) को चैलेंज कर दिया. फिर क्या था, इंडियन पेसर ने, न सिर्फ अपनी बॉल से, बल्कि अपनी शब्दों से भी उन्हें करारा जवाब दिया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैच की पहली इनिंग में इंडियन टीम 224 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में बेन डकेट ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 'बैजबॉल' का असली रूप दिखाते हुए पांच चौके और दो छक्के जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. इसी दौरान, जब आकाश दीप बॉलिंग करने आए तो बेन डकेट ने उन्हें छेड़ते हुए कहा, 

तुम मुझे आउट नहीं कर सकते.

Advertisement

लेकिन, आकाश दीप ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से डकेट को परेशानी में डाल दिया. अंत में बॉल उनके बैट का एज लेते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के ग्लव्स में समा गई. जैसे ही डकेट वापस लौट रहे थे, आकाश ने उनके कंधे पर हाथ रखा और प्यार से कहा, 

जाओ और आराम करो भाई.

ये भी पढ़ें : अश्विन ने IPL छोड़ा, अब दुनियाभर की लीग्स से कमाएंगे पैसा

Advertisement

ESPN Cricinfo से बात करते हुए आकाश दीप ने इस घटना का खुलासा किया है. उन्होंने हंसते हुए बताया, 

डकेट मुझसे चार-पांच बार आउट हो चुके थे. इस इनिंग में बैटिंग करने आने से पहले उन्होंने कहा था, 'इस बार तुम मुझे आउट नहीं कर पाओगे.' मैंने उन्हें आउट कर दिया और फिर कहा, 'भाई, अब जाओ और आराम करो प्लीज.'

डकेट के ख‍िलाफ रिकॉर्ड शानदार

डकेट पर आकाश की बादशाहत यहीं खत्म नहीं होती. रेड बॉल क्रिकेट में, आकाश ने 6 पारियों में 30 वर्षीय डकेट को चार बार आउट किया है. इसमें उन्होंने सिर्फ 55 रन दिए हैं. यानी उनके खि‍लाफ आकाश का औसत 13.75 का है, जो शानदार है. हालांकि, डकेट के अलावा एक और विकेट है, जो आकाश के दिल के बहुत करीब है. वो विकेट है जो रूट का, जो आकाश दीप ने एजबैस्टन टेस्ट में‍ लिया था. ये वही टेस्ट मैच है जिसमें टीम इंडिया ने सीरीज में जीत के साथ वापसी की थी. उस मैच में आकाश ने एक ही लेंथ पर लगातार बॉलिंग करते हुए रूट को चकमा दिया और एक तेज इनस्विंगर से उनकी गिल्लियां बिखेर दीं थीं. उस समय रूट सिर्फ 6 रन पर थे.

आकाश ने उस पल को याद करते हुए बताया,

दूसरा विकेट जो मेरे सबसे करीब है वो है जो रूट का. जिस तरह से मैंने उन्हें आउट किया (बोल्ड). मैंने उन्हें पूरी तरह से सेट किया, और ठीक उसी तरह से आउट किया जैसा मैं चाहता था.

यह सीरीज का पहला मुकाबला था जब टीम में अनुभवी जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे. लीड्स में हार के बाद ये मुकाबला टीम के लिए बहुत अहम था. मैच में आकाश ने भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई की थी. 608 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए उन्होंने अकेले 10 विकेट झटके और टीम इंडिया को 336 रनों से शानदार जीत दिलाई. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में आकाश ने तीन मुकाबले खेले. इनमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए और सीरीज को 2-2 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई. 

वीडियो: डकेट को आउट कर आकाश दीप ने ऐसा सेंडऑफ दिया, राहुल को बीच में आना पड़ा

Advertisement