साल 2015 में Thalapathy Vijay की फिल्म Puli आई थी. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी. कास्ट में Sridevi, Shruti Haasan, Sudeep और Hansika Motwani जैसे नाम थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. विजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में शुमार हुई. क्रिटिक्स ने भी रिव्यूज में फिल्म की धज्जियां उड़ा दीं. फिल्म के प्रोड्यूसर और विजय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर PT Selvakumar ने हाल ही में इस फिल्म पर बात की है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. सेल्वाकुमार कहते हैं कि ‘पुली’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. लेकिन उससे विजय को फायदा हुआ. इस फिल्म के बाद विजय की सैलरी डबल हो गई. देखें वीडियो.
थलपति विजय के प्रोड्यूसर ने बताया, कैसे पुली फिल्म बनाकर बर्बाद हो गए
साल 2015 में आई विजय की ये फिल्म प्रॉपर पैन इंडिया फिल्म थी. श्रीदेवी और सुदीप जैसे एक्टर्स भी कास्ट का हिस्सा थे.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement