The Lallantop
Logo

नरेंद्र मोदी ने बादलों में रडार से बचने का फायदा बताया, उसके पीछे ये साइंस काम करती है

इस साइंस का पता बस भारतीयों को है.

Advertisement
पीएम आजकल ट्रोल रहे हैं, इतनी बड़ी भी ग़लती नहीं की है. उनने बस एक इंटरव्यू में ये कहा कि उन्होंने एयर स्ट्राइक के समय एक्सपर्ट्स को राय दी थी. एक्सपर्ट्स को राय देना ग़लती नहीं है. राय ये थी कि बारिश-बादल में विमान जाने दो, इससे रडार से बचने में फायदा मिलेगा. चलो ग़लती से मुंह से निकल गया कि 1987 में मेल से डिजिटल कैमरे की फोटो भेजते थे. पर आदमी है. ग़लती हो जाती है या उनके पास रहा होगा स्पेशल एक्सेस. हम कौन हैं जज करने वाले? पर पूरी ग़लती पीएम की नहीं है. ठीक है न? हम इंडियंस टेक्निक को लेकर कई मिथ्स पाल बैठे हैं. ये उसमें से एक है. और भी मिथ्स हैं जैसे, वीडियो में देखिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement