The Lallantop

BCCI ने वैभव सूर्यवंशी को दिया स्पेशल कॉल, कोहली-रोहित के बाद नई टीम इंडिया की तैयारी

NCA में Vaibhav Suryavanshi का स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम सिर्फ एक हफ्ते तक चलने की उम्मीद है. इसके बाद वह अगले मैच के लिए भारत के अंडर-19 कैंप में फिर से शामिल होंगे. उनके कोच का कहना है कि सीमित ओवर वाले फॉर्मेट में वैभव का प्रदर्शन शानदार है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें सुधार करने की जरूरत है.

Advertisement
post-main-image
IPL में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे वैभव सूर्यवंशी. (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों Virat Kohli और Rohit Sharma के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच BCCI ने आने वाले वक्त की तैयारी शुरू कर दी है. IPL में जलवा बिखेर चुके 14 साल के Vaibhav Suryavanshi को बोर्ड ने फोन करके स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम (Special Training Program) के लिए बुलाया है.

Advertisement

IPL 2025 में स्टार और क्रिकेट से सबसे यंग खिलाड़ियों में से एक 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जमकर अपना जलवा बिखेरा था. इसके बाद अंडर-19 इंग्लैंड दौरे पर सभी फॉर्मेट में अपनी पावरपैक फॉर्म और परफॉर्मेंस बरकरार रखी. देश लौटने के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के स्पेशल ट्रेनिंग सेशन भी जॉइन किया. इसी बीच BCCI ने उन्हें फोन खड़का दिया. उन्हें बेंगलुरु में मौजूद NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) आने को कहा, जिसके बाद वैभव 10 अगस्त को सीधे यहां पहुंच गए हैं.   

Mykhel में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, NCA में वैभव BCCI की ओर से डिजाइन किए गए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे. यहां उन्हें टेक्निकल ड्रिल्स और मैच जैसी परिस्थितियों में खेलने की तैयारी कराई जा रही है. उनके बचपन के कोच मनीष ओझा का कहना है कि BCCI अभी से अगले सेट के खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे रिटायर हो रहे हैं. वैभव को उसी तैयारी के तहत चुना गया है. यह तैयारी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे तक ही सीमित नहीं है बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर कराई जा रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि यह खबर ऐसे समय में आई है जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली और रोहित शर्मा का शायद आखिरी इंटरनेशनल टूर हो सकता है. लेकिन, BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल बोर्ड का पूरा फोकस एशिया कप और अगले साल के T20 वर्ल्ड कप पर है. कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, NCA में वैभव का स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम सिर्फ एक हफ्ते तक चलने की उम्मीद है. इसके बाद वह अगले मैच के लिए भारत के अंडर-19 कैंप में फिर से शामिल होंगे. वैभव के कोच का कहना है कि T20 और वनडे में वैभव पहली ही गेंद से अटैक करना जानता है. IPL, अंडर-19 और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हमने यह देखा है. लेकिन टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में अब भी सुधार की जरूरत है. हमारा टारगेट है कि अगर वह 10 इनिंग खेले तो उनमें से 7-8 इनिंग मैच बदलने वाली होनी चाहिए.

वीडियो: खर्चा पानीः 'सेबी की चीफ रहते हुए माधवी पुरी बुच ने ICICI बैंक से 17 करोड़ की सैलरी ली'

Advertisement

Advertisement