The Lallantop
Logo

मनु भाकर... सबसे धाकड़! पेरिस ओलंपिक्स में इंडिया को मिला पहला मेडल

Manu Bhaker Paris Olympics में इतिहास बना आई हैं. हरियाणे की इस छोरी ने शूटिंग का ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है. मनु ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर हैं.

Advertisement

Indian Shooter Manu Bhaker ने इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये कारनामा किया. 22 साल की मनु ने 221.7 पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर फ़िनिश किया. कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. जबकि उन्हीं के देश की येजि किम ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ओलंपिक्स शूटिंग में हमने 12 साल बाद कोई मेडल जीता है. आखिरी बार गगन नारंग और विजय कुमार ने ओलंपिक्स में शूटिंग मेडल्स जीते थे. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement