The Lallantop
Logo

एक सेक्स स्कैंडल की वजह से इस साल साहित्य का नोबेल अवॉर्ड कैंसल कर दिया गया

इस साल नोबेल लिटरेचर अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा. ऐसा 75 सालों बाद हो रहा है

स्वीडिश अकादमी ने तय किया है कि 2018 में नोबेल लिटरेचर का अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा. इस फैसले की जड़ एक सेक्स स्कैंडल है. द स्वीडिश कमिटी नोबेल साहित्य पुरस्कार का फैसला करती है. इसके 18 सदस्यों में से एक हैं कटरीना फ्रॉस्टेनशन. ये कवि हैं. इनके पति एक फटॉग्रफर हैं. नाम है- जीन क्लोड अनॉर्ल्ट. इनके ऊपर आरोप है. यौन उत्पीड़न का. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.