The Lallantop

सनराइजर्स के खिलाफ हार के बाद RCB की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब का बड़ा फायदा

RCB की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लेकिन इसके बाद भी टीम ने अपनी ही परेशानी बढ़ा ली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 42 रनों की करारी हार के बाद RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

Advertisement
post-main-image
किशन ने धमाकेदार पारी खेली (फोटो: PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लेकिन इसके बाद भी टीम ने अपनी ही परेशानी बढ़ा ली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 42 रनों की करारी हार के बाद, टीम के लिए IPL टेबल के टॉप-2 में फिनिश करना अब काफी मुश्किल हो गया है. दरअसल, इस हार के बाद RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. 

Advertisement

13 मैचों के बाद RCB के 17 पॉइंट्स हैं, जबकि उनका नेट रन रेट +0.255 हो गया है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम के 12 मैचों के बाद भी 17 पॉइंट्स हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.389 है. ऐसे में पंजाब दूसरे नंबर पर है. वहीं, गुजरात की टीम 18 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है और उसका एक मैच बाकी है. अब अगर पंजाब अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 21 पॉइंट्स हो जाएंगे और वह टॉप पर फिनिश करेगी. वहीं, गुजरात अधिकतम 20 और RCB अधिकतम 19 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: 'पहले अपनी बैटिंग...' पंत-गिल को कप्तानी मिलने की बातों पर पुजारा ने क्या कह दिया?

Advertisement
मैच में क्या हुआ?

RCB vs SRH मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने मिलकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने चार ओवर में 54 रन जोड़े. हेड 17 और अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एक छोर से ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की, जबकि दूसरे छोर से पहले क्लासेन और फिर अनिकेत वर्मा ने उनका साथ दिया.

ईशान किशन 48 गेंदों पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए. क्लासेन ने 13 गेंदों पर 24 और अनिकेत ने 9 गेंदों पर 26 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में अभिनव मनोहर ने 12 और पैट कमिंस ने 13 रन की पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 231 रन तक पहुंच गया.

जवाब में RCB की शुरुआत अच्छी रही. विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़े. विराट ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए और आउट हो गए. वहीं, सॉल्ट ने 32 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मयंक अग्रवाल 11 और रजत पाटीदार 18 रन बनाकर आउट हुए. मैच में कप्तानी कर रहे जीतेश शर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए.

Advertisement

इसके बाद टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से बिखर गई. पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई. पैट कमिंस ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि ईशान मलिंगा ने 37 रन देकर दो विकेट झटके.

वीडियो: इन दो खिलाड़ियों की बैटिंग ने GT का खेल खराब कर दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement