तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने जापान की राजधानी टोक्यो से पाकिस्तान पर हमला बोला है. अभिषेक ने कहा कि अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान (Pakistan) उसका एक जंगली हैंडलर है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा.
'आतंकवाद पागल कुत्ता और पाकिस्तान जंगली हैंडलर... ' जापान में लोगों से बोले अभिषेक बनर्जी
Abhishek Banerjee on Pakistan: पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में पहुंचे हैं. अभिषेक बनर्जी ऐसे ही एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने जापान में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर अपनी बात रखी है.
.webp?width=360)
पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में पहुंचे हैं. JDU नेता संजय कुमार झा के नेतृत्व में ऐसा ही एक प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंचा हुआ है. अभिषेक बनर्जी इसी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर जापान गए हैं. जापान में उन्होंने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए कहा,
हम यहां ये सच्चाई शेयर करने के लिए आए हैं कि भारत झुकेगा नहीं. हम आतंकवाद के डर के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. मैं एक राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जो विपक्ष में है. ये सार्वजनिक रूप से कहा गया है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए.
अभिषेक ने आगे कहा,
अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है. हमें सबसे पहले इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाना होगा. वरना ये जंगली हैंडलर और ज़्यादा पागल कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष को बहुत ज़िम्मेदारी से मैनेज किया है. ये सुनिश्चित किया है कि हमारी कार्रवाई सटीक हो और तनाव बढ़ाने वाली प्रकृति की न हो. उन्होंने आगे कहा,
हम यहां भारत के अलग-अलग राजनीतिक दलों से आए हैं और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुट हैं. हम सबूत लेकर आए हैं. आज इन्होंने भारत को निशाना बनाया है, कल ये कोई और देश होगा.
अभिषेक बनर्जी ने ये भी बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली. आगे बोले कि ये बात सब लोग जानते हैं कि पाकिस्तान ने कई सालों तक आतंकी हमलों में लश्कर की भूमिका को छुपाया है.
ये भी पढ़ें- संजय राउत ने सर्वदलीय डेलिगेशन को 'बारात-नौटंकी' बताया
बताते चलें, JDU नेता संजय कुमार झा जिस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लीड कर रहे हैं, वो इंडोनेशिया, मलेशिया, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा. इसमें संजय कुमार झा और अभिषेक बनर्जी के अलावा अपराजिता सारंगी (BJP), बृज लाल (BJP), डॉ. जॉन ब्रिटास (CPI M), प्रदान बरुआ (BJP), डॉ. हेमंग जोशी (BJP), सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार शामिल हैं.
इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया और सीमापार आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई के बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानकारी देना है. भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. जिसके तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था.
वीडियो: 'कुर्सी की पेटी बांधकर रखिए, मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है' अभिषेक बनर्जी और ओम बिरला में बहस हो गई